Monday, February 6, 2012

उप्र में रोकी गयी वाड्रा की मोटरसाइकिल रैली, चुनाव पर्यवेक्षक का तबादला

Tuesday, 07 February 2012 10:04

अमेठी, सात फरवरी (एजेंसी) पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने आये राहुल के बहनोई राबर्ट वाड्रा की अगुवाई में निकाली जा रही मोटरसाइकिल रैली को आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में रोकने का कथित तौर पर आदेश देने वाले एक चुनाव पर्यवेक्षक का तबादला किए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया।


मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाइ कुरैशी ने हालांकि कहा कि वर्ष 2005 के बैच के आईएएस अधिकारी पवन सेन के तबादले का घटना से कोई लेनादेना नहीं है और उनका तबादला 19 फरवरी तक रोका गया है। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव में 19 फरवरी को अमेठी में मतदान होगा। 
सेन का तबादला गोवा किया गया है और गोवा में भी विधानसभा चुनाव होने हैं।
जिला मजिस्ट्रेट जे पी गुप्ता ने कहा कि वाड्रा को जिले के सलोन इलाके में जाते समय रोका गया। उन्हें दस मोटरसाइकिलों की रैली निकालने की अनुमति थी लेकिन उनके साथ अधिक मोटरसाइकिलें  थीं।
सेन ने विधानसभा चुनाव में स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश भी दिए थे। 
कुरैशी ने प्रेस ट्रस्ट को बताया ''आज की घटना का पर्यवेक्षक के तबादले से कोई लेनादेना नहीं है। चुनाव आयोग ने आज सुबह अपनी बैठक मे तय किया था कि सेन को दक्षिण गोवा में उपायुक्त के तौर पर पदस्थ किया जाए। दक्षिण गोवा के वर्तमान उपायुक्त के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक दलों ने शिकायत की थी। दक्षिण गोवा के वर्तमान उपायुक्त राज्य के मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव रह चुके हैं।''
उन्होंने कहा ''हमने राज्य सरकार से एक पैनल के


जरिये नाम मांगे थे। हमे तीन नाम मिले जिनमें सेन के अलावा दो अन्य नाम थे जो क्रमश: मुख्यमंत्री और राज्यपाल के मुख्य सचिव हैं।''
कुरैशी के अनुसार ''आज सुबह चुनाव आयोग की बैठक में सेन के नाम को अंतिम सहमति दी गई। रॉबर्ट वाड्रा की रैली रोकने की घटना का इससे कोई लेना देना नहीं है। सेन ने तो जो प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की है वह भी वाड्रा के नहीं बल्कि कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ है।''
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया ''चुनाव पर्यवेक्षक सेन ने कांग्रेस प्रत्याशी का काफिला रोका जिसमें राबर्ट वाड्रा भी थे। सेन ने कांग्रेस प्रत्याशी शिव बालक पासी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की। ''
बहरहाल उन्होंने यह पुष्टि नहीं की कि सलोन विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पासी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई या नहीं। 
इससे पहले सलोन के उप जिलाधिकारी अशोक श्रीवास्तव ने बताया था कि वाड्रा प्रचार के सिलसिले में निकाली जा रही मोटरसाइकिल रैली निकाल रहे थे। उस रैली का समापन सलोन में होना था। रैली में 10 वाहनों को ही शामिल करने की अनुमति दी गयी थी, लेकिन उसमें स्वीकृत संख्या में ज्यादा गाड़ियां चल रही थीं।
उन्होंने बताया था कि प्रशासन ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए मोटरसाइकिल रैली को सलोन से कुछ दूर पहले रोक दिया।
जिलाधिकारी जे. पी. गुप्ता ने बताया था कि पुलिस क्षेत्राधिकारी ने रैली में अनुमन्य संख्या से ज्यादा वाहनों के शामिल होने की सूचना दी थी जिस पर यह कार्रवाई की गयी।
गुप्ता के अनुसार, रैली रोके जाने पर वाड्रा रायबरेली रवाना हो गये।

No comments: