Monday, February 27, 2012

गोधरा कांड की 10 वीं बरसी पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

गोधरा कांड की 10 वीं बरसी पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Monday, 27 February 2012 14:10

अहमदाबाद, 27 फरवरी (एजेंसी) साबरमती ट्रेन कांड की 10 वीं बरसी पर अहमदाबाद और गोधरा शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। वर्ष 2002 में इस घटना में 59 लोग मारे गए थे और गुजरात में बड़े पैमाने पर हुयी सांप्रदायिक हिंसा में 1200 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी थी।
ट्रेन कांड के पीड़ितों की याद में विहिप ने अहमदाबाद और गोधरा में प्रार्थना सभा आयोजित की, वहीं गुजरात दंगों के पीड़ितों और परिवारवाले न्याय को लेकर एकत्र हुए।
पुलिस ने बताया कि विहिप और दंगा के विरोध में विभिन्न एनजीओ द्वारा आज मनाए जाने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर अहमदाबाद और गोधरा के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस तैनात किए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य रिजर्व पुलिस बल:एसआरपीएफ: को आपात स्थिति में अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
विहिप के अंतरराष्ट्रीय महासचिव प्रवीण तोगड़िया गोधरा रेलवे यार्ड में रखे गए एस-छह कोच तक एक रैली की अगुवाई करेंगे और घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे।
उधर 45 गैर सरकारी संगठन सांप्रदायिक दंगों को ले कर 'इंसाफ की डगर पर' कार्यक्रम के लिए एक साथ आए हैं। यह कार्यक्रम दस दिनों तक चलेगा।


No comments: