Monday, February 27, 2012

विकिलीक्‍स ने डाऊ कैमिकल्‍स की शैतानियत की पोल खोली

विकिलीक्‍स ने डाऊ कैमिकल्‍स की शैतानियत की पोल खोली


 आमुखमीडिया मंडीसमाचार

विकिलीक्‍स ने डाऊ कैमिकल्‍स की शैतानियत की पोल खोली

27 FEBRUARY 2012 NO COMMENT

ज विकिलीक्‍स ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए यह जानकारी दी है कि भोपाल में भयानक तबाही मचाने वाले डाउ कैमिकल्‍स ने एक जासूसी एजेंसी को भोपाल गैसकांड के पीड़ि‍तों को न्‍याय दिलाने की कोशिशों में लगे कार्यकर्ताओं और संगठनों की जासूसी का ठेका दिया है। इस खुलासे के बाद डाउ कैमिकल्‍स के लंदन ओलंपिक्‍स का मुख्‍य प्रायोजक होने के कारण इस आयोजन पर जो सवाल उठ रहे हैं, उसमें एक नया मोड़ आ गया है। अंतरराष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति के द्वारा डाउ कैमिकल्‍स को भोपाल गैसकांड के मामले में क्‍लीनचिट दिये जाने की लगातार कोशिश पर यह एक करारा तमाचा भी है। जासूसी से संबंधित दस्‍तावेज और खुलासे नीचे के लिंक पर देखे जा सकते हैं। दुनिया के कई अखबार इस खुलासे को एक साथ प्रकाशित कर रहे हैं। हिंदुस्‍तान में द हिंदू में सिलसिलेवार ढंग से अगले कुछ दिनों तक इन्‍हें प्रकाशित करेगा। मोहल्‍ला लाइव की तरफ से हम अपने पाठकों से अपील करते हैं कि वो भारतीय ओलंपिक संघ पर और भारत सरकार के ऊपर यह दबाव बनाये कि जब तक डाउ कैमिकल्‍स लंदन ओलंपिक्‍स का मुख्‍य प्रायोजक रहेगा, तब तक हम ओलंपिक में शामिल होने के लिए नहीं सोच सकते।

http://wikileaks.org/gifiles/

No comments: