Wednesday, February 29, 2012

विकीलीक्स के संस्थापक असांजे पर अमेरिका ने ‘लगाये गोपनीय ढंग से आरोप’

Wednesday, 29 February 2012 18:16

सिडनी, 29 फरवरी (एजेंसी) आस्ट्रेलिया के एक समाचार पत्र ने आज एक गोपनीय ईमेल के हवाले से दावा किया कि अमेरिकी अभियोजकों ने विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे के खिलाफ गोपनीय ढंग से आरोप लगाये हैं । इस बीच असांजे के वकील ने आस्टेÑलिया से मांग की है कि वह उनके मुवक्किल का संरक्षण करना शुरू करे । 
विकीलीक्स अमेरिका स्थित वैश्विक खुफिया कंपनी स्ट्राटफोर के कई ईमेल सोमवार से प्रकाशित कर रही है । मीडिया में आज प्रकाशित ईमेल भी इसका हिस्सा है । 
सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इस खुफिया कंपनी स्ट्राटफोर के विश्लेषकों को भेजे गये आंतरिक पत्राचार में कंपनी के एक अधिकारी फ्रेड बर्टन ने कहा, ''हमने असांजे पर आरोपों को सील कर दिया है ।''

विकीलीक्स के साथ जांच साझेदारी कर रहे समाचार पत्र ने कहा कि यह टिप्पणी गत वर्ष 26 जनवरी को एक मीडिया रिपोर्ट के जवाब में की गई थी जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी जांचकर्ता विकीलीक्स को निशाना बना रहे हैं । 
पत्र ने कहा कि बर्टन का अमेरिकी खुफिया एजेंसी और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ नजदीकी रिश्ता है ।

No comments: