Friday, February 17, 2012

फरार आईपीएस अधिकारी पर दस लाख का इनाम

फरार आईपीएस अधिकारी पर दस लाख का इनाम

Saturday, 18 February 2012 10:53

नई दिल्ली, 18 फरवरी (एजेंसी)। सीबीआई ने शुक्रवार को उस व्यक्ति को दस लाख रुपए नकद पुरस्कार देने का एलान किया जो 2006 के फर्जी मुठभेड़ मामले में फरार राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक एके जैन की गिरफ्तारी में अग्रणी भूमिका निभाएगा। सीबीआई की ओर से घोषित यह अपने तरह का पहला इनाम है। सीबीआई ने कहा कि राजस्थान कैडर के 1978 बैच के आईपीएस अधिकारी जैन की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को दस लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। ऐसा पहली बार है जब इतने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर नकद पुरस्कार का एलान किया गया है।
जैन के साथ ही सीबीआई ने पुलिस निरीक्षक राजेश चौधरी और पुलिस उप निरीक्षक अरविंद पर पांच-पांच लाख रुपए इनाम का एलान किया। सीबीआई ने पिछले साल जून में दायर आरोपपत्र में आरोप लगाया था कि शराब तस्कर दारा सिंह को जयपुर हवाई अड्डे के विशेष अभियान दल (एसओजी) के अधिकारियों की ओर से अवैध हिरासत में लिया गया था। उसे अंबेर के पास एक सुनसान इलाके में ले जाया गया जहां उसे 23 अक्तूबर 2006 तक बंधक बनाकर रखा गया। उसे बाद में योजनाबद्ध तरीके से मार दिया गया। जैन को पेश होने के लिए उनके आवास पर कई सम्मन भेजे गए। लेकिन वे सुनवाई के लिए नहीं आए जिसके बाद सीबीआई ने भगोड़ा घोषित कर दिया।


No comments: