Tuesday, February 7, 2012

Fwd: हरिभूमि का भोपाल एडिशन जुलाई में, अगला पड़ाव ग्वालियर, ‘बिग सीबीएस नेटवर्क’ की पहुंच अब श्री लंका तक



---------- Forwarded message ----------
From: समाचार4मीडिया <mailer@samachar4media.com>
Date: 2012/2/7
Subject: हरिभूमि का भोपाल एडिशन जुलाई में, अगला पड़ाव ग्वालियर, 'बिग सीबीएस नेटवर्क' की पहुंच अब श्री लंका तक
To: palashbiswaskl@gmail.com


 
 
मं, 02/07/2012 - 12:49
हरिभूमि का भोपाल एडिशन जुलाई में, अगला पड़ाव ग्वालियर

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक हरिभूमि मध्यप्रदेश में अपने विस्तार की योजना बना रहा है। ग्रुप अपना भोपाल एडिशन जुलाई में शुरू करने जा रहा है। एमपी में अखबार का यह दूसरा एडिशन है। इससे पहले जबलुपर एडिशन साल 2008 में शुरू किया गया था। भोपाल एडिशन के लिए तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। इसके लिए टीम का गठन की प्रक्रिया भी चल रही है। इस बारे मे ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने बताया कि हम लोग इसे जुलाई में लॉन्च कर देंगे। और इसी साल हम लोग दो और एडिशन मध्यप्रदेश में ग्वालियर और छत्तीसगढ़ में रायगढ़ एडिशन शुरू करेंगे

आगे पढ़ें

 
'बिग सीबीएस नेटवर्क' की पहुंच अब श्री लंका तक

'रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क लिमिटेड' और 'सीबीएस स्टूडियो इंटरनेशनल' का संयुक्त उपक्रम, 'बिग सीबीएस नेटवर्क' ने घोषणा की है कि वह अपना विस्तार सार्क क्षेत्र के देशों में भी करेगा और इसकी शुरुआत उसने श्री लंका से कर दी है। शुरुआत में, इस चैनल का प्रसारण श्री लंका के सबसे बड़े केबल ऑपरेटर, 'लंका ब्रॉडबैंड नेटवर्क' के द्वारा किया जाएगा

आगे पढ़ें

 
आईनेक्स्ट 'इकतारा' की धुन के सब हुए दीवाने...

'आईनेक्सटलाइव.कॉम' के द्वारा,  लॉन्च किया गया फोक म्यूजिक कॉम्पटीशन 'इकतारा'  अब दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है। 3 जनवरी 2012 से शुरू हुए इस 'फोकस्टार'कार्यक्रम में 1 महीने के भीतर देश भर से 1116 लोकसंगीत गायकों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। अब यह कार्यक्रम आम-जनता के लिए लाइव प्रसारण को पूरी तरह से तैयार है

आगे पढ़ें

 
विशेष खबरें
वीरेंद्र मिश्रा का वीकली शो नमस्ते इंडिया आस्था चैनल पर

लंबे अर्से के बाद फिर से टेलीविजन पर सांस्कृतिक मैगजीन लौट रही है। आपको शायद सुरभि की याद होगी जिसे सिद्धार्थ काक और रेणुका शहाणे दूरदर्शन पर लेकर आते थे। उस दौर को वापस लेकर आ रहे है वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र मिश्र और इस साप्ताहिक सांस्कृतिक मैगजीन का नाम है नमस्ते इंडिया। आस्था चैनल इस कार्यक्रम का प्रसारण प्रत्येक रविवार रात नौ बजे होगा। वीरेंद्र हाल के दिनों तक दूरदर्शन के साथ जुड़े हुए थे. दूरदर्शन में भी वीरेंद्र इसी तरह को इंडिया एडवांटेज नाम से कर रहे थे

नक्षत्र न्यूज से एडिटर-इन-चीफ गुंजन सिंहा का इस्तीफा, कई संस्थानों में फेरबदल

हिंदी बेल्ट मेँ अपने विस्तार करने की तैयारी में नक्षत्र न्यूज के एडिटर-इन-चीफ गुंजन सिन्हा ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों की माने तो गुंजन सिन्हा दोबारा से न्यूज11 के साथ जुड़ने जा रहे हैं। इससे पहले भी वे न्यूज 11 में चैनल हेड की भूमिका निभा चुके हैं। न्यूज11 में हरिनारायण सिंह के चैनल हेड के पद से इस्तीफा देने के बाद खाली पड़ा हुआ है। जिनके स्थान पर गुंजन सिन्हा की नियुक्ति की जा रही है। नक्षत्र न्यूज से पहले वे आर्यन टीवी के हेड रह चुके हैं

 
'मीडिया वन टीवी' चैनल के लॉन्च की तैयारी ज़ोर-शोर से

चैनलों की जमात में एक और चैनल 'मीडिया वन' टीवी शामिल होने जा रहा है। इस चैनल को जून 2012 में शुरू किया जायेगा। मलयालम भाषी इस चैनल का मुख्यालय केरल के कालिकट में बनाया गया है। यह न्यूज़ और इंफोटेनमेंट चैनल होगा। 'मीडिया वन' टीवी के जरिए से पूरे मलयालम भाषी एरिया और गल्फ क्षेत्र को कवर किया जायेगा। इसके साथ ही, इसके न्यूज़ स्टूडियो नई दिल्ली,दुबई, रियाद, कोच्चिन, मलापुरम और तिरुअनंतपुरम में बनाये गये हैं

 
'डीएनए' ने अपने 'कोड ऑफ एथिक्स' का खुलासा किया

2 जनवरी 2012 को प्रधानमंत्री, मनमोहन सिंह ने हुए पेड न्यूज़ के मुद्दे पर बोलते हुए कहा था, "हाल में पेड न्यूज़ के चलन का खुलासा हुआ है जो सभी सही सोचने वाले लोगों के लिए एक आघात की तरह है। मीडिया में जो लोग काम करते हैं उन्हें पेड न्यूज़ को रोकने के लिए आत्म-नियंत्रण का प्रयोग करना चाहिए।"यही वह क्षण था जिसका 'डीएनए' को इंतजार था जिससे वो अपने लिए कड़े मापदंडों को अपना सके

 
'डीएनए' के ग्रुप एडिटर, सुभाष राय और फीचर एडिटर, एचपी उपाध्याय बने, 'जनसंदेश टाइम्स' से एक का इस्तीफा

हाल ही में हिंदी दैनिक, 'जनसंदेश टाइम्स' से इस्तीफा देने वाले ग्रुप एडिटर, सुभाष राय अब 'डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट' के साथ बतौर ग्रुप एडिटर जुड़ गये हैं। इन्ही के साथ ही हरे प्रकाश उपाध्याय को बतौर फीचर एडिटर संस्थान ने अपने साथ जोड़ा है। इसकी पुष्टि 'डीएनए' प्रबंधन ने की है। गौरतलब है कि 'डीएनए' में काफी दिनों से प्रधान संपादक का पद खाली था। देशपाल सिंह पंवार के इस पद से इस्तीफा देने के बाद प्रधान संपादक के पद पर किसी की नियुक्ति नहीं की गई थी

 
सकाल मीडिया में जयसूर्या दास सीओओ और शैलेश अमोनकर सीएमओ बने

 'सकाल मीडिया' ग्रुप ने दो नई नियुक्तियों के तहत जयसूर्या दास को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और शैलेश अमोनकर को चीफ मार्केटिंग ऑफिसर पद की जिम्मेदारियां सौपी हैं। दास 'सकाल मीडिया' को ज्वाइन करने से पहले मीडिया और एडवरटाइजिंग टैलेंट सर्च फर्म, एक्जंडू कन्सल्टिंग ग्रुप में चीफ मेंटर और फाउंडर डायरेक्टर पद पर थे। वे इस ग्रुप के साथ 2003 से जुड़े हुए थे। उन्हें मीडिया सेलिंग और ब्रांड में 18 साल का अनुभव प्राप्त हैं। दास ने अपने कॅरियर की शुरुआत 'टाइम्स ऑफ इंडिया' पुणे से की थी, इसके बाद वे 'द इंडियन एक्सप्रेस' के साथ जुड़ गए

 
विनोद मेहता 'आउटलुक' के एडिटर-इन-चीफ पद से रिटायर, कृष्णा प्रसाद को मिली जिम्मेदारी

17 वर्षों तक 'आउटलुक' पत्रिका के एटिडर-इन-चीफ के पद पर रहने के विनोद मेहता अपनी इस जिम्मेदारी से अब रिटायर हो रहे हैं। हालांकि वे समूह के साथ जुड़े रहेंगे, और बतौर सलाहकार काम करते रहेंगे। गौरतलब है कि विनोद मेहता के संपादकीय नेतृत्व में ही साप्ताहिक पत्रिका, 'आउटलुक' को 1995 में लॉन्च किया गया था।हमसे बात करते हुए, 69 वर्षीय विनोद मेहता ने  अपनी सेवानिवृति की सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा, "मैं 'आउटलुक' समूह के साथ हूं और अगर कोई सोचता है कि मैं अलग हो गया हूं तो वे गलत है

 
नई दुनिया समूह का 'नव दुनिया फास्ट' भोपाल से बंद

17 अगस्त 2011 को नई दुनिया ग्रुप द्वारा भोपाल से लॉन्च किये गये अपने नये अखबार नई दुनिया फास्ट को 1 फरवरी से बंद कर दिया है। इस आठपेज के अखबार में लोकल खबरों को प्रमुखता दी जाती थी साथ ही इसमें ज्यादा से ज्यादा खबरों को जगह देने की कोशिश की जाती थी। हमसे बात करते हुए नई दुनिया प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की, लेकिन बंद करने की वज़ह पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। इस अखबार की संपादकीय जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिरोठिया को दी गई थी

 
बिश्वजीत भट्टाचार्य पहुंचे न्यूज एक्सप्रेस, न्यूज 11 से हरिनारायण सिंह का इस्तीफा

जनसंदेश में बतौर एसोसिएट एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार बिश्वजीत भट्टाचार्य ने संस्थान से इस्तीफा देकर अपनी नई पारी की शुरुआत न्यूज एक्सप्रेस के साथ शुरू की है। न्यूज एक्सप्रेस में भी उन्हें आउटपुट के साथ जोड़ा गया है। इससे पहले बिश्वजीत जनसंदेश न्यूज चैनल के साथ करीब दो साल से जुड़े हुए थे। जनसंदेश से पहले वो लहरें टीवी के लिए काम कर रहे थे। इन्होंने अपने पत्रकारिता कॅरियर की शुरुआत 1996 में लखनऊ में स्वतंत्र भारत से की थी

 
अमर उजाला कॉम्पैक्ट का मेरठ एडिशन बंद

अमर उजाला ने अपने टैबलॉयड अखबार कॉम्पैक्ट का मेरठ एडिशन बंद कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक मेरठ में अखबार का सर्कुलेशन लगातार कम हो रहा था, जिससे अखबार घाटे में चल रहा था। सूत्रों ने यह भी बताया कि एडिशन बंद होने के बाद यहां के स्टाफ को अमर उजाला के अन्य संस्करणों में एडजेस्ट किया जाएगा।गौरतलब है कि कॉम्पैक्ट इस समय उप्र प्रदेश के छह शहरों कानपुर, आगरा, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर और बरेली के अलावा उत्तराखंड में देहरादून से भी प्रकाशित हो रहा है

 
जनसंदेश टाइम्स के ग्रुप एडिटर सुभाष राय का इस्तीफा

लखनऊ से प्रकाशित हो रहे जनसंदेश टाइम्स अखबार के ग्रुप एडिटर सुभाष राय ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों की माने तो सुभाष राय का संस्थान से नाता तोड़ने की वजह प्रबंधन से उनकी अनबन है। प्रबंधन ने उनके काम में कुछ ज्यादा ही दखलअंदाजी देनी शुरू कर दी थी। जिसको देखते हुए सुभाष राय ने अखबार से अपने आपको अलग करने का फैसला लिया। गौरतलब है कि सुभाष राय के ही नेतृत्व में ही जनसंदेश टाइम्स का आगाज हुआ था

 
 
 
 
UNSUBSCRIBE If you want to be removed from the mailing list click on UNSUBSCRIBE link.
If you're having trouble viewing this email, please click here.
Access exchange4media.com on your mobile www.exchange4media.mobi



--
Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited-banga.blogspot.com/

No comments: