Saturday, February 25, 2012

ईरान से मुकाबला को कमर कस रहा अमेरिका

ईरान से मुकाबला को कमर कस रहा अमेरिका

Saturday, 25 February 2012 13:52

वाशिंगटन, 25 फरवरी (एजेंसी) अमेरिका ने फारस की खाड़ी में मौजूद अपनी जल और थल सेना को  सशक्त करने का काम शुरु कर दिया है।

ऐसा इलाके में ईरान द्वारा होर्मुज जलडमरू को बाधित करने के प्रयासों के खतरे को देखते हुये किया जा रहा है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि सेना द्वारा अपने हथियारों और जहाजों में बदलाव किया जा रहा है ताकि ईरानी पोतों का मुकाबला किया जा सके।
इस संबंध में पेंटागन ने अमेरिकी कांगे्रस को पत्र भी लिख दिया है। अमेरिका का मानना है कि ईरान आने वाले हथियारों से लैस नावों से पश्चिमी देशों के जहाजों पर हमला कर सकता है। यदि ईरान ऐसा करने में सफल हो जाता है तो इस विवाद का अमेरिका भी हिस्सा हो जायेगा ।

इस हमले का जवाब देने की तैयारी के लिये सेना की केंद्रीय कमान नेतृत्व कर रही है। यही कमान खाड़ी क्षेत्र में अमेरिकी सेना की देखरेख के लिये जिम्मेदार हैै।
अमेरिका, ईरान के परमाणु इरादों को लेकर भी संशय में है साथ ही उसका मानना है कि इस्रायल भी ईरान पर हमला कर सकता है। अमेरिका मानना है कि इससे बदले की भावना को बल मिलेगा।

No comments: