Sunday, April 29, 2012

Fwd: 5 मई को लॉन्च होगा हिमाचल दस्तक, एनसीआर से एक और मंथली यूथ मैगजीन – ‘यूथ इपॉक’



---------- Forwarded message ----------
From: समाचार4मीडिया <mailer@samachar4media.com>
Date: 2012/4/29
Subject: 5 मई को लॉन्च होगा हिमाचल दस्तक, एनसीआर से एक और मंथली यूथ मैगजीन – 'यूथ इपॉक'
To: palashbiswaskl@gmail.com


 
 
र, 04/29/2012 - 18:50
5 मई को लॉन्च होगा हिमाचल दस्तक

हिमाचाल प्रदेश में एक और दैनिक अखबार हिमाचल दस्तक अपनी उपस्थिती दर्ज कराने जा रहा है। इस अखबार की लॉन्चिंग 5 मई को की जायेगी। के.पी. भारद्वाज 'हिमाचल दस्तक' के चेयरमैन हैं। अखबार के लॉन्चिंग की तैयारियां काफी पहले से चल रही थी, लेकिन  लेकिन किंही वजहों से अखबार को शुरू होने में देरी हुई है। के.पी. भारद्वाज कई दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वो इससे पहले दिव्य हिमाचल अखबार के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं। करीब तीन चार साल पहले उन्होंने दिव्य हिमाचल से इस्तीफा दे दिया था

आगे पढ़ें

 
एनसीआर से एक और मंथली यूथ मैगजीन – 'यूथ इपॉक'

50 वर्षों से गाजियाबाद, मेरठ और नोएडा से हिन्दी समाचापत्र, 'हिन्ट' और हिन्दी और अंग्रेजी में साप्ताहिक, 'हिन्ट वीकली' का प्रकाशन करने वाला'हिन्ट मीडिया समूह' ने मई, 2012 से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में युवाओं के लिए, अंग्रेजी में मासिक पत्रिका, 'यूथ इपॉक' लाने की घोषणा की है। पत्रिका, शिक्षा और लाइफस्टाइल पर फोकस करेगी। यह समूह की दूसरी अंग्रेजी पत्रिका है। 'हिन्ट मीडिया' समूह के स्वामित्व में ही 90.4 एफएम कमयुनिटी रेडियो संचालित होता है

आगे पढ़ें

 
दैनिक भास्कर उदयपुर के संपादक बने सुधीर मिश्रा, आलोक नेशनल दुनिया से जुड़े

दैनिक भास्‍कर प्रबंधन ने सुधीर मिश्रा को उदयपुर का स्‍थानीय संपादक बनाया है। इससे पहले वो कलस्‍टर एडिशन के संपादक के पद पर कार्य कर रहे थे। गौरतलब है कि हरिश्चंद्र सिंह के संस्थान से इस्तीफा देने के बाद से यह पद खाली पड़ा था। अब हरिश्चंद्र की जगह सुधीर मिश्रा को दी गई है। हरिश्चंद्र के अमर उजाला कानपुर के साथ बतौर संपादक जुड़ने की संभावना है। सुधीर मिश्रा का समय से दैनिक भास्कर के साथ जुड़े हुए हैं। इन्होंने गंगानगर,  बाड़मेर एवं जैसलमेर जैसे एडिशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

आगे पढ़ें

 
विशेष खबरें
रीडिफ्यूजन-वाई एंड आर' में अमिताव सिन्हा सीओओ बने

अमिताव सिन्हा को 'रीडिफ्यूजन-वाई एंड आर' का सीईओओ बनाया गया है। पिछले साल ही उन्हें इस कंपनी में पूर्व और दक्षिण क्षेत्र के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर पद्दोनन्त किया गया था। उन्होंने तत्काल प्रभाव से, दिल्ली ऑफिस में अपनी अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल ली है। 'रीडिफ्यूजन वाई एंड आर' दिल्ली के वाइस प्रेसिडेंट, अभीक संतरा उन्हें रिपोर्ट करेंगे

भास्कर ला रहा है वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड

बदलते समय के साथ स्त्री की भूमिका प्रत्येक क्षेत्र में और महत्वपूर्ण होती जा रही है। इसी के मद्देनजर दैनिक भास्कर समूह ने दो साल पहले भास्कर वुमन ऑफ द ईयर अवाड्र्स की शुरुआत की थी। मकसद था महिला की महती भूमिका और जिम्मेदारी को उचित पहचान देते हुए सम्मानित करना। इस कड़ी में इस साल भी भास्कर वुमन ऑफ द ईयर अवाड्र्स की घोषणा की जा रही है। कलर्स चैनल द्वारा प्रस्तुत एवं डाबर आंवला हेयर ऑयल के सह-प्रायोजन में भास्कर समूह उल्लेखनीय काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित करेगा

 
उप्र-उत्तराखंड से लॉन्च होगा पंजाब केसरी

देश का पहला कलर अखबार, पंजाब केसरी अब उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड और एनसीआर में अपने कई एडिशन लाने जा रहा है। प्रबंधन की योजना है कि अखबार को मल्टी एडिशन तब्दील किया जाए । इस संबंघ में समाचार4मीडिया से बात करते हुये पंजाब केसरी दिल्ली के स्थानीय संपादक अश्वनी कुमार ने बताया कि जल्द ही समूह मल्टी एडिशन प्रोजेक्ट के अन्तर्गत लखनऊ और देहरादून एडिशन लॉन्च करेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट से जुड़ी  तकरीबन सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं

 
इरा झा बनीं नवभारत की दिल्ली ब्यूरोचीफ

वरिष्ठ महिला पत्रकार इरा झा ने दैनिक हिंदी अखबार नवभारत को बतौर दिल्ली ब्यूरोचीफ ज्वाइन किया है। इरा झा को सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता के लिए जाना जाता है। नवभारत का मुख्य केंद्र छत्तीसगढ़ है और इस समय इसके छत्तीसगढ़, नागपुर और मध्यप्रदेश से कई संस्करण प्रकाशित हो रहे हैं। करीब तीन दशक से पत्रकारिता में सक्रिय इरा झा ने अपने पत्रकारिता कॅरियर की शुरुआत सन1985 में नवभारत टाइम्स से की थी। जहां पर इन्होंने करीब 17 वर्षों तक काम किया

 
केरल के न्यूज़पेपर हॉकरों की हड़ताल खत्म

केरल में समाचारपत्र का वितरण पिछले एक माह से बाधित है। समाचारपत्र के हॉकर/वितरक अपने कमीशन में बढ़ोतरी को लेकर हड़ताल पर हैं। हॉकरों के हड़ताल की वजह से कोचीन, कोझिकोड और केरल के अन्य भागों में समाचारपत्र के वितरण पर व्यापक असर पड़ा है। आज से हड़ताल बंद करने का आह्वान किया गया है।इस स्थिति पर टिप्पणी करते हुए, 'मलयाला मनोरमा' के सीनियर जनरल मैनेजर, वर्गीज चांडी ने कहा, "समाचारपत्र वितरकों की मांगों में कोई तर्क नहीं है। उन्हें प्रत्येक समाचारपत्र पर पहले से ही 27 प्रतिशत कमीशन मिलता है और वे अब 35 से 40 प्रतिशत की मांग कर रहे हैं

 
'ज़ी टीवी' फिर से नंबर2 के पायदान पर

'ज़ी टीवी' फिर से नंबर2 के पायदान पर पहुंचने में कामयाब हो गया है और यह सब लोकप्रिय डांस रियलिटी शो – 'डांस इंडिया डांस' के तीसरे सत्र के ग्रांड फिनाले की वजह से हुआ है। 21 अप्रैल को खत्म हुए सप्ताह में जारी टैम आंकड़ों, एचएसएम, सी एंड एस, 4+ के मुताबिक 'डांस इंडिया डांस' के तीसरे सीजन का ग्रांड फिनाले को 3.19 टीवीआर मिली थी, जिसकी मदद से चैनल 214 जीआरपी रेटिंग प्राप्त करने में कामयाब हो सका। पिछले सप्ताह में, चैनल को 192 जीआरपी रेटिंग मिली थी

 
भास्कर, हिंदुस्तान, लोकमत और दैनिक प्रभात सहित कई संस्थानों में फेरबदल

 दैनिक भास्कर राजस्थान से जुड़े हरिश्चंद्र सिंह ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। अब वो अमर उजाला कानपुर के साथ जुड़ने जा रहे हैं। सुत्रों की माने तो उन्हें कानपुर में संपादक का पद सौंपा जायेगा। कानपुर अमर उजाला के संपादक दिनेश जुयाल का नोएडा में कॉम्पेक्ट के हेड बनाने के बाद से यह पद खाली पड़ा है। हरिश्चंद्र कई अखबारों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं।लोकमत, लखनऊ से रजा हुसैन ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर सब एडिटर एवं डेस्कर इंचार्ज की जिम्मेदारी निभा रहे थे। रजा ने अपनी नई पारी न्यूज इंडिया के साथ बतौर खेल संवाददाता जुड़ गये हैं

 
स्वतंत्र वार्ता के संपादक प्रदीप श्रीवास्तव का इस्तीफा, निज़ामाबाद और विशाखापत्तनम एडिशन बंद

संघी ग्रुप के मीडिया वेंचर एजीए पब्लिकेशन के बैनर तले दक्षिण भारत से प्रकाशित हो रहे हिंदी दैनिक स्वतंत्र वार्ता के संपादक प्रदीप श्रीवास्तव ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। जल्द ही वे किसी अन्य संस्थान से जुड़ने जा रहे हैं। इस बारे में प्रदीप श्रीवास्ताव का कहना है प्रबंधन से चल रही अनबन की वजह से उन्होंने संस्थान से इस्तीफा दिया है। इस घटनाक्रम के बाद स्वतंत्र वार्ता के निज़ामाबाद और विशाखापत्तनम एडिशन बंद कर दिये गये हैं। निज़ामाबाद संस्करण जनवरी से बंद है और विशाखापत्तनम में हैदराबाद का संस्करण भेजा रहा है। साथ ही ग्रुप के तेलगू अखबार तेलगू वार्ता का निज़ामाबाद संस्करण भी तीन माह से बंद है

 
वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह बनीं आउटलुक की असिस्टेंट एडिटर

वरिष्ठ पत्रकार और नईदुनिया की रोविंग एडिटर रही भाषा सिंह ने संस्थान से इस्तीफा देकर दोबारा से आउटलुक के साथ जुड़ गई हैं। अपनी नई पारी में उन्होंने आउटलुक में असिस्टेंट एडिटर का पद संभाला है। नई भूमिका में वे पोलिटिकल रिपोर्टिंग और प्रोडक्शन के लिए जिम्मेदार होंगी। नईदुनिया से पहले वे आलोक मेहता के समय में वर्ष 2005-2006 में आउटलुक साप्ताहिक के साथ बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी हुईं थी। आलोक मेहता के नईदुनिया के साथ जुड़ने के बाद उन्होंने भी नईदुनिया बतौर रोविंग एडिटर ज्वाइन किया

 
दैनिक अमर भारती 20 मई को लखनऊ से होगा लॉन्च

अमर भारती प्रकाशन समूह दिल्ली, एनसीआर औऱ आगरा के बाद अब अपना विस्तार लखनऊ सहित कई बड़े शहरों से करने की योजना बना रहा है। समाचार4मीडिया से बात करते हुये अखबार के मुख्य समाचार संपादक देवनाथ ने कहा कि समूह की योजना 2 मई से डमी और 20 मई से फुलफ्लैज अखबार लॉन्च करने की है। जिसके चलते कई वरिष्ठ पत्रकार आने वाले समय में अखबार का हिस्सा बनेंगे। लखनऊ में शिमांत शुक्ला को लॉन्चिग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है

 
'स्टार सीजे' के सीईओ परितोष जोशी का इस्तीफा

मार्केटिंग और मीडिया बिजनेस में 27 वर्षों के कार्यकाल के बाद परितोष जोशी ने अपना उद्यम शुरू करने का निर्णय किया है। पिछले सात सालों से जोशी, 'स्टार इंडिया' के साथ जुड़े थे, फिलहाल वे'स्टार सीजे नेटवर्क' में सीईओ के तौर पर कार्यरत थे। गौरतलब है कि 'स्टार सीजे नेटवर्क', 'स्टार इंडिया'और 'कोरिया की सीजे' का संयुक्त उपक्रम है।ऐसा समझा जाता है कि उनके स्थान पर अभी किसी का चयन नहीं किया गया है। कंपनी की अगली बोर्ड मीटिंग में इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा

 
9X मीडिया का इंटरनेशनल म्यूजिक चैनल, 9X-ओ लॉन्च

9X मीडिया अपने म्यूजिक चैनलों का विस्तार कर रहा है और इस तरह से वह अपने प्रतिद्वंदी चैनलों से म्यूजिक के क्षेत्र में आगे रहना चाहता है। 9X मीडिया समूह ने अपना छठा चैनल, इंटरनेशनल म्यूजिक चैनल - 9X- ओ नाम से लॉन्च किया है।आज 24 अप्रैल, 2012 से 9X-ओ पर दर्शक अंतरराष्ट्रीय संगीत का आनंद ले सकते हैं। इस क्षेत्र में पहले से मार्केट लीडर Vh1  है और हाल ही में 'बिग सीबीएस स्पार्क' ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराया है

 
अनिल पांडे बने संडे इंडियन के कार्यकारी संपादक, कई बदलाव

प्लानमैन मीडिया  के बैनर से प्रकाशित होने वाली पत्रिका संडे इंडियन (हिंदी) में संपादकीय स्तर पर कई बदलाव किए गए हैं। कई वरिष्ठ संपादकीय कर्मियों के जिम्मेदारियों में बदलाव करते हुए नई भूमिका सौंपी गई है। इस क्रम में अब तक पत्रिका में सीनियर एसोसिएट एडिटर की भूमिका निभा रहे अनिल पांडे को अब पत्रिका के हिंदी संस्करण का कार्यकारी संपादक बनाया गया है

 
फोकस, हमार टीवी सहित पोजिटिव मीडिया ग्रुप के छह चैनलों में ब्लैक आउट

पोजिटिव मीडिया ग्रुप के छह चैनल महिलाओं पर आधारित न्यूज एंड करंट अफेयर्स चैनल फोकस टीवी, पूरबिया चैनल हमार टीवी, बांग्ला चैनल एनई बांग्ला, हैदराबाद से संचालित होने वाले न्यूज चैनल हाई-फाई, एनई टीवी औरएचवाई टीवी में पिछले तीन दिनों से कोई प्रसारण नहीं हो रहा है। सूत्रों की माने तो प्रबंधन की ओर से ट्रांसमिशन की रकम ना चुकाने की वजह से ऐसा हुआ है। हालांकि प्रबंधन से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है

 
न्यूजटाइम 24*7 में फिर होगी छंटनी, बंद होने के आसार

हाल ही में,  अप्रैल माह की शुरुआत में करीब चालीस लोगों की छंटनी करने वाले न्यूज चैनल न्यूज टाइम में मई माह में और लोगों की छटनी होने की ख़बर है। सूत्रों की माने तो इस बार निकाले जाने वाले लोगों की लिस्ट बनकर तैयार हो चुकी है। और इस लिस्ट में सीनियर लेवल के लोग शामिल हैं। इस महीने हुई छंटनी में करीब 15 लोग संपादकीय टीम से, 9 वीडियो एडिटर, पांच कैमरा मैन और बाकी तकनीकि विभाग के लोग शामिल थे। इन सब लोगों को कॉस्ट कटिंग के नाम पर निकाला जा रहा है

 
 
 
 
UNSUBSCRIBE If you want to be removed from the mailing list click on UNSUBSCRIBE link.
If you're having trouble viewing this email, please click here.
Access exchange4media.com on your mobile www.exchange4media.mobi

No comments: