Friday, November 4, 2011

Fwd: ‘बीईए’ ने भी जस्टिस काटजू के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की, एके भट्टाचार्य ने संभाला ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ के संपादक का पद



---------- Forwarded message ----------
From: समाचार4मीडिया <mailer@samachar4media.com>
Date: 2011/11/3
Subject: 'बीईए' ने भी जस्टिस काटजू के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की, एके भट्टाचार्य ने संभाला 'बिजनेस स्टैंडर्ड' के संपादक का पद
To: bangaindigenous@gmail.com


 
 
गु, 11/03/2011 - 22:43
'बीईए' ने भी जस्टिस काटजू के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की

'द ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया' (बीईए) ने 'प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया' (पीसीआई) के नए चेयरमैन, जस्टिस मार्केंडेय काटजू के द्वारा पदभार संभालने के बाद से मीडिया प्रोशनलों एवं मीडिया के खिलाफ लगातार गैर-जिम्मेदारना और नकारात्मक टिप्पणियां करने पर कड़ी निंदा की है। 'बीईए' के अनुसार, जस्टिस काटजू का बयान बेहद निराशाजनक है

आगे पढ़ें

 
एके भट्टाचार्य ने संभाला 'बिजनेस स्टैंडर्ड' के संपादक का पद

बिजनेस के क्षेत्र का अग्रणी अखबार, 'बिजनेस स्टैंडर्ड' में वरिष्ठ बिजनेस पत्रकार और मशहूर कॉलमनिस्ट एके भट्टाचार्य ने एक नवंबर से, संपादक का पद संभाल लिया है। गौरतलब है कि यह पद संजय बारू के संस्थान से इस्तीफा देने के बाद से खाली हुआ था। इन्हें संपादक बनाये जाने के बारे में प्रबंधन ने कई दिनों पहले ही घोषणा कर दी थी

आगे पढ़ें

 
साल के अन्त तक लॉन्च होगा 'कैनविज़ टाइम्स', कई लोग जुड़े

 लखनऊ से प्रकाशित होने जा रहे 'कैनविज़ टाइम्स' के लॉन्चिग प्रक्रिया में तेजी आ रही है, हाल में ही कई वरिष्ठ लोगों ने इस दैनिक अखबार के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। प्रबंधन का कहना है कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो एक राष्ट्रीय स्तर का दैनिक अखबार लखनऊ से साल के अन्त में पाठकों तक पहुंच जायेगा

आगे पढ़ें

 
विशेष खबरें
'ऑटोजंक्शन.इन' ने 'टेलीग्राफ' के साथ किया समझौता

'आटोजंगशन.इन', ईकॉमर्स कंपनी, एमजंक्शन सर्विसेज का ऑटो ईकॉमर्स पोर्टल है जो अपना एक को-ब्रॉन्डेड सप्लीमेंट 'आटोजंक्शन' लॉन्च करने जा रहा है। यह एक त्रैमासिक सप्लीमेंट है और दिसंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा।इस अनोखे एसोसिएशन में 'ऑटोजंक्शन.इन', 'टेलीग्राफ' को को-ब्रांड सप्लीमेंट के लिए ऑटोमोटिव वर्ल्ड से जुड़ी समस्त जानकारी उपलब्ध कराएगा। 'ऑटोजंक्शन' सप्लीमेंट के चार पेज रंगीन होंगे

प्रभाष जोशी की दुसरी पुण्यतिथि में पहुंचे

पांच नवंबर को प्रभाष जोशी जी की दुसरी पुण्यतिथि है. उन्हें स्मरण करने और पुष्पांजलि देने के लिए 'प्रभाष परंपरा न्यास' की तरफ से एक आयोजन किया जा रहा है। गाजियाबाद स्थित वसुंधरा के सेक्टर-4 में आयोजित होने वाले इस स्मरण कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अपील की गई है। कार्यक्रम में लोकगायक पदमश्री प्रहलाद सिंह टिपाणिया का कबीर गायन होगा। स्मरण, पुष्पांजलि और गायन के बाद सभी के भोजन की भी व्यवस्था की गई

 
'ईटीवी' के जगदीश चंद्रा होंगे सम्मानित

'ईटीवी' हिन्दी और उर्दू न्यूज़ चैनल के हेड, जगदीश चंद्रा को राज समंद के तेरापंथ समवसरण आचार्य तुलसी सम्मान दिया जायेगा। आयोजन समिति के अध्‍यक्ष महेंद्र कोठारी ने बताया कि इस मौके पर गुजरात की राज्‍यपाल डा. श्रीमती कमला समेत मुंबई प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष, कृपाशंकर सिंह; 'नवनीत' के संपादक, विश्‍वनाथ सचदेव; 'नूतन सबेरा' के संपादक, नंदकिशोर नौटियाल भी मौजूद रहेंगे

 
फरवरी में दिया जायेगा 'मनोरमा देवी पत्रकारिता' पुरस्कार

पत्रकारिता क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को सम्मानित करने के लिए 9 फरवरी 2012 में झारखंड के झुमरी तिलैया में पहला 'मनोरमा देवी पत्रकारिता पुरस्कार' का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए प्रिंट और वेब मीडिया के पत्रकार अपनी प्रवष्टियां भेज सकते हैं। इसके लिए उन्हें पिछले एक साल की दो बेहतरीन रिपोर्ट भेजनी होंगी, जिसमें से सबसे बेहतरीन रिपोर्ट का चुनाव चयन समिति करेगी

 
काटजू का बयान बहुत दुर्भाग्य पूर्ण
राहुल देव, प्रधान संपादक, आज समाज

मेरा ये मानना है कि प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू का बयान बहुत दुर्भाग्य पूर्ण हैं मै समझता हूं कि प्रेस काउंसिल जिस तरह से बनी है, जिस तरह की उसकी प्रकृति है, जिस तरह से उसका संचालन होता है उसे अमूल-चूल बदले बगैर केवल अधिकार मांगना, सजा देना और बन्द करने का अधिकार मांगना ये बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है।

 
प्रेस काउंसिल एक नख-दंत विहीन फंडामेन्टल ऑर्गनाइजेशन है
संतोष भारतीय, संपादक 'चौथी दुनिया'

मैं इसको दूसरी तरह से देखता हूं, मैं एडिटर गिल्ड की राय से सहमत नहीं हूं। 'मीडिया एज ए होल' उसके लिए एक ही नियम होने चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अलग और प्रिन्ट मीडिया अलग ऐसा नहीं होना चाहिये। लेकिन सवाल यहां पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रेस कांउसिल के तहत आने से बढ़ा है। जब प्रेस काउंसिल के पास न नाखून हैं, न दांत हैं तो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उनके पास आ भी गया तो क्या कर लेंगे

 
बयानबाज़ी के बजाय मीडिया आत्ममंथन भी करे
प्रमोद जोशी, वरिष्ठ पत्रकार

हर आज़ादी की सीमा होती है। पर हर सीमा की भी सीमा होती है। हमारे संविधान ने जब अनुच्छेद 19(1)(क) के तहत व्यक्ति को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार दिया था, तब सीमाओं का उल्लेख नहीं किया गया था। पर 1951 में संविधान के पहले संशोधन में इस स्वतंत्रता की युक्तियुक्त सीमाएं भी तय कर दी गईं। पिछले साठ वर्ष में सुप्रीम कोर्ट के अनेक फैसलों से इस स्वतंत्रता ने प्रेस की स्वतंत्रता की शक्ल ली। अन्यथा 'प्रेस की स्वतंत्रता' शब्द संविधान में नहीं था और न है। उसकी ज़रूरत भी नहीं। पर अब प्रेस की जगह मीडिया शब्द आ गया है। 'प्रेस' शब्द 'पत्रकारिता' के लिए रूढ़ हो गया है। टीवी वालों की गाड़ियों पर भी मोटा-मोटा प्रेस लिखा होता है। अखबारों के मैनेजरों की गाड़ियों पर उससे भी ज्यादा मोटा प्रेस छपा रहता है

 
एडएशिया 2011: सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव पर जोरदार बहस

एडएशिया में इस बात पर जोरदार चर्चा हुई कि 'ट्विटर', 'फेसबुक'  के बाद अब अगला कदम क्या? इस चर्चा का संचालन 'विवाकी' के चीफ स्ट्रैटेजी एंड इनोवेशन ऑफिसर, रिशाद टोबैकोवाला ने किया। चर्चा में,  'डेली टेलीग्राफ ऑनलाइन' के कम्युनिकेशन एडिटर, कैटी डे, 'लिंक्डइन', एशिया-प्रशांत और जापान के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट, अरविंद राजन और 'इनमा' के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एंड सीईओ, अर्ल विल्किंसन ने भाग लिया

 
एडिटर गिल्ड ऑफ इंडिया' ने मार्कंडेय काटजू के बयान की निंदा की

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश, मार्कंडेय काटजू द्वारा मीडिया और मीडिया में काम करने वालों पर सतही टिप्पणी करने पर 'एडिटर गिल्ड ऑफ इंडिया' ने उनकी निंदा की है। गिल्ड ने काटजू के बयान को बचकाना और नासमझी भरा करार देते हुए कहा कि जब से काटजू प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बने हैं तब से ही वह मीडिया के बारे में नकारात्मक बयान दे रहे हैं

 
'रेडियो मिर्ची' के प्रॉफिट में 80 फीसदी बढ़ोतरी

देश के अग्रणी निजी एफएम रेडियो चैनल 'रेडियो मिर्ची' का संचालन करने वाली एंटरटेनमेंट नेटवर्क(इंडिया) लिमिटेड(ईएनआईएल) ने 30 सितंबर 2011 को खत्म तिमाही में 9 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है। गौरतलब है कि पिछले साल समान अवधि में कंपनी को 5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था

 
'नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स' (इंडिया) का राष्ट्रीय अधिवेशन रांची में

देश भर के पत्रकार आगामी नवंबर माह में रांची में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। पत्रकारों का यह सम्मेलन 'नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स' (इंडिया) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के तहत होगा। यह आयोजन आगामी 25 सें 27 नवंबर तक रांची में होगा। 'झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स' का एक दिवसीय सम्मेलन में इसकी तैयारियों पर चर्चा हुई। रांची के दिगंबर जैन धर्मशाला में आयोजित इस सम्मेलन में 'एनयूजे' के राष्ट्रीय महासचिव रासबिहारी भी शामिल हुए। इस सम्मेलन में तैयारी और राष्ट्रीय सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु कई उपसमितियों का गठन भी किया गया

 
'साधना न्यूज़' को पत्रकारों की जरूरत

'प्रभातम समूह' का 'साधना न्यूज़' उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड चैनल के लिए तहसील एवं जिले स्तर पर पत्रकारों का चयन कर रहा हैं, जिसके लिये प्रबंधन ने 'साधना न्यूज़' उत्तर प्रदेश-उत्तरांखड के वीपी पंकज वर्मा का चयन किया है। वे दोनों राज्यों में रहकर तहसील एवं जिले स्तर पर पत्रकारों का चयन करेंगे। समाचार4मीडिया से बात करते हुये वीपी पंकज वर्मा ने बताया, "पत्रकारिता में अपना कॅरियर बनाने वाले साफ छवि के लोग 'साधना' के साथ जुड़ सकते हैं

 
'पंजाब केसरी' दिल्ली ला रहा है 'केसरी लिट्ल स्टार'

हिंदी दैनिक, 'पंजाब केसरी' दिल्ली बच्चों की प्रतिभा को उभारने के लिए 'केसरी लिट्ल स्टार' समारोह का आयोजन करवाने जा रहा है। यह समारोह 15 नवंबर को दिल्ली के तालकोटरा स्टेडियम में होगा। इस समारोह का तीन कैटेगरी बेबी शॉ (तीन साल तक के बच्चों के लिए),  रैम्प वॉक (4 से 10 साल के बच्चों के लिए), टैलेंट हंट (तीन से 12 साल के बच्चों के लिए) में बांटा गया है। इसमें बेबी शॉ के लिए चीफ गेस्ट, भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी, डॉ. किरण बेदी; रैम्प वॉक की चीफ गेस्ट बॉलीवुड अभिनेत्री, रविना टंडन और टैलेंट हंट की चीफ गेस्ट, सीरियल और फिल्म मेकर, एकता कपूर होंगी

 
आशीष सहगल बने 'ज़ी टीवी' नेटवर्क के सेल्स हेड

आशीष सहगल को पदोन्नत्ति देते हुए 'ज़ी टीवी' का नेटवर्क सेल्स हेड बनाया गया है, इससे पहले इस पद का कार्यभार जॉय चक्रवर्ती संभाल रहे थे।सहगल ने जनवरी 2011 में 'ज़ी नेटवर्क' ज्वाइन किया था और उन्हें बतौर 'ज़ी नेटवर्क' के एड सेल्स नियुक्त करते हुए, नोर्थ रीजन की जिम्मेदारी सौपी गई है। सहगल इससे पहले 'ज़ी टेलीफिल्म्स' के ईवीपी नेटवर्क सेल्स, जॉय चक्रवर्ती को रिपोर्ट कर रहे थे। इस पद पर, पहले नीलू सावने कार्य कर रही थी

 
कंप्लीट वेलबिंग' मैगजीन के पांच साल पूरे

'कंप्लीट वेलबिंग पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड' द्वारा प्रकाशित हेल्थ और वेलबिंग मैगजीन, 'कंप्लीट वेलबिंग' ने सफलता पूर्वक अपने पांच साल पूरे कर लिए हैं। 2006 में जब मैगजीन को लॉन्च किया गया था तो इसे बेचना कठिन लग रहा था। हालांकि, इस वर्ष मैगजीन के सर्कुलेशन में 30 से 35 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है

 
यूट्यूब लॉन्च कर रहा है 100 ऑनलाइन चैनल

ऑनलाइन वीडियो सर्विस यू ट्यूब अब टीवी के लिए चैलेंज बन रही है। इन चैनलों की प्रोग्रामिंग के लिए यूट्यूब वाल स्ट्रीट जर्नल और ऑनलाइन मैगजीन स्लेट के साथ-साथ दूसरे वेंचर से पार्टनरशिप भी कर रहा है। यह सभी चैनल अगले वर्ष तक लॉन्च कर दिए जाएंगे और सभी पर चौबीस घंटे प्रसारण होगा। गौरतलब है कि हाल ही में गूगल ने भी गूगल टीवी लॉन्च करने की घोषणा की थी

 
आजतक पर अब राहुल कंवल करेंगे सीधी बात

 आजतक के पॉपुलर हिंदी टॉक शो सीधी बात को अब हेडलाइंस टुडे के एग्जीक्यूटिव एडिटर राहुल कंवल होस्ट करेंगे। प्रभु चावला के नेटवर्क से इस्तीफा देने के बाद इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटोरियल डायरेक्टर एमजे अकबर इस शो को होस्ट कर रहे थे। अब प्रबंधन ने इस शो की जिम्मेदारी राहुल कंवल को सौंपी है

 
 
 
 
UNSUBSCRIBE If you want to be removed from the mailing list click on UNSUBSCRIBE link.
If you're having trouble viewing this email, please click here.
Access exchange4media.com on your mobile www.exchange4media.mobi

No comments: