Friday, March 9, 2012

पंजाब में लड़कियों को एम.ए. तक निशुल्क शिक्षा देंगे बादल


पंजाब में लड़कियों को एम.ए. तक निशुल्क शिक्षा देंगे बादल

Friday, 09 March 2012 10:17

आनंदपुर साहिब, नौ मार्च (एजेंसी) प्रकाश सिंह बादल ने दसवीं की छात्राओं को साइकिल बांटने की भी घोषणा की।सभी छात्राओं को एम.ए. तक निशुल्क शिक्षा की घोषणा की। इससे पहले निशुल्क शिक्षा योजना स्नातक तक के लिए थी।

बादल ने यहां तख्त श्री केसगढ़ साहिब में मत्था टेकने के बाद अकाली दल कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करते हुए बादल ने कहा कि नयी सरकार बदले की राजनीति नहीं करेगी।
बादल ने अपनी जीत के लिए जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अगले दो साल में राज्य में अतिरिक्त बिजली के उत्पादन के साथ राज्य सरकार अकाली दल..भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान अधूरे रह गये कार्यों को पूरा करने पर भी ध्यान देगी।

बादल ने श्री आनंदपुर साहिब में एक विश्वस्तरीय स्टेडियम के निर्माण की भी घोषणा की और भाई जीवन सिंह तथा भाई संगत सिंह की याद में स्मारक बनाने की बात कही।
बाद में जब संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि नयी सरकार में भाजपा के कितने मंत्रियों को शामिल किया जाएगा तो बादल ने कहा कि अकाली दल के रिश्ते भाजपा के साथ राजनीतिक नहीं बल्कि भावनात्मक हैं जो इन सब चीजों से उच्च्पर हैं।

No comments: