Thursday, May 17, 2012

'दीदी' के अगुवाई वाले पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में इजाफा

'दीदी' के अगुवाई वाले पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में इजाफा

Thursday, 17 May 2012 15:32

नयी दिल्ली, 17 मई (एजेंसी) ऐसे मामलों में अचानक से इजाफा हुआ है और ऐसा खास तौर पर पिछले दो महीनों में हुआ है। राष्ट्रीय महिला आयोग का मानना है कि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पश्चिम बंगाल सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में इजाफा हुआ है ।
बलात्कार के मामलों का खुलासा करने वाले अधिकारियों का तबादला जांच पूरी होने से पहले ही कर दिए जाने के लिए भी आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को आड़े हाथ लिया है । 
आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा का कहना है कि राज्य सरकार 

ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के मामलों की निष्पक्ष जांच का वादा किया था जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है ।
शर्मा ने एक साक्षात्कार में 'पीटीआई' को बताया, ''पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं पहले भी धीरे-धीरे बढ़ रही थीं लेकिन मौजूदा सरकार के शासनकाल में तो ऐसे मामलों में अचानक से इजाफा हुआ है और ऐसा खास तौर पर पिछले दो महीनों में हुआ है ।''
उन्होंने कहा कि आयोग की एक हालिया रपट में बताया गया है कि खबरों में आए राज्य में बलात्कार के मामले राष्ट्रीय औसत से दोगुना अधिक हैं ।


No comments: