Monday, March 5, 2012

टेलीफोन टैपिंग की शिकायत: सेना प्रमुख ने इसे ‘मनगढ़ंत’ बताया

टेलीफोन टैपिंग की शिकायत: सेना प्रमुख ने इसे 'मनगढ़ंत' बताया

Monday, 05 March 2012 17:14

हैदराबाद, पांच मार्च (एजेंसी) फोन टैपिंग के लिए इंटरसेप्टर लगाने की खबरों को सेना प्रमुख ने मनगढ़ंत बताया। और इसके लिए मीडिया को आड़े हाथ लिया।
जनरल सिंह ने यहां एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ''काल्पनिक बातों पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं होती। अगर लोग कहानी गढ़ लेते हैं और कुछ गैर जिम्मेदार संपादक इन खबरों को प्रकाशित करने की अनुमति देते हैं तो मैं नहीं मानता कि इसपर प्रतिक्रिया देने की कोई आवश्यकता है।''
सरकार को हाल के दिनों में एक अज्ञात विस्तृत शिकायत मिली है जिसमें सेना प्रमुख के खिलाफ कई आरोप लगाए गए हैं। इसमें राष्ट्रीय राजधानी में फोन पर बातचीत को सुनने के लिए 'आॅफ द एयर इंटरसेप्टर' का संभावित दुरुपयोग भी शामिल है।
शिकायत में कहा गया है कि इसे उन महत्वपूर्ण लोगों के बीच बातों को छिपकर सुनने के प्रयास के तहत लगाया गया था, जो जनरल सिंह के उम्र पर विवाद पर फैसला कर सकते थे। 

सेना में गोला-बारूद की कमी को लेकर रक्षा मंत्रालय को उनकी ओर से पत्र लिखे जाने के संबंध में पूछे जाने पर जनरल सिंह ने कहा कि उन्होंने विभिन्न वस्तुओं की स्थिति के बारे में मंत्रालय को जानकारी दे दी है।

जनरल सिंह ने कहा, ''रक्षा राज्यमंत्री को जानकारी है। विगत दो वर्षों में हमारा प्रयास इस बात को सुनिश्चित करने का रहा है कि सेना की संचालनात्मक तैयारी में सुधार हो। उसके तहत अनेक उपाय हैं। समय-समय पर हम मंत्रालय को जानकारी दे रहे हैं कि कैसे काम चल रहा है और किस चीज की कमी है तथा क्या कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है।''
जनरल सिंह जब मीडिया से बातचीत कर रहे थे तो उस वक्त रक्षा राज्य मंत्री एम एम पल्लम राजू उनके साथ मौजूद थे।

 

No comments: