Monday, May 14, 2012

Fwd: कल्पतरू एक्सप्रेस जल्द लखनऊ से होगा लॉन्च, पिचमैक्स एडमारकॉम ग्रुप जल्द लॉन्च करेगा अपनी कॅरियर एंड एजुकेशन मैगजीन



---------- Forwarded message ----------
From: समाचार4मीडिया <mailer@samachar4media.com>
Date: 2012/5/14
Subject: कल्पतरू एक्सप्रेस जल्द लखनऊ से होगा लॉन्च, पिचमैक्स एडमारकॉम ग्रुप जल्द लॉन्च करेगा अपनी कॅरियर एंड एजुकेशन मैगजीन
To: bangaindigenous@gmail.com


 
 
सो, 05/14/2012 - 02:41
कल्पतरू एक्सप्रेस जल्द लखनऊ से होगा लॉन्च

'सच के साथ हमेशा' ट्रैग लाइन वाला दैनिक अखबार कल्पतरू एक्सप्रेस समूह अपना विस्तार कर रहा है। जल्द ही अखबार लखनऊ से लॉन्च किया जायेगा। समाचार4मीडिया से बात करते हुये अखबार के स्थानीय संपादक सुरेन्द्र सिंह ने बताया अखबार लखनऊ सहित कई शहरों में जल्द ही लॉन्च करने की योजना है। जिसके जुड़ी हुई तैयारी पूरी की जा रही है।

आगे पढ़ें

 
पिचमैक्स एडमारकॉम ग्रुप जल्द लॉन्च करेगा अपनी कॅरियर एंड एजुकेशन मैगजीन

पिचमैक्स एडमारकॉम ग्रुप जल्द ही अपनी कॅरियर एंड एजुकेशन मैगजीन एजुकेशन सन लॉन्च करने जा रहा है। प्रबंधन का कहना है कि इस मैगजीन का पहला इश्यू अगले सप्ताह से बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। मैगजीन में कॅरियर/एजुकेशन न्यूज, शिक्षा संस्थान एंड विश्वविधालय की जानकारी, कॉलेज रेकिंग, कैम्पस बज, प्लेसमेंट, जॉब्स, न्यू कोर्स से संबंधित कंटेंट होगा। 

आगे पढ़ें

 
जल्द लॉन्च होगा 4रियल न्यूज चैनल, तैयारियां जोर-शोर से

बहुप्रतिक्षित न्यूज चैनल 4रियल न्यूज जल्द ही लॉन्च होने वाला है। चैनल अभी टेस्ट रन पर चल रहा है। प्रबंधन का कहना है कि चैनल को मई आखिरी सप्ताह या फिर जून के शुरुआती सप्ताह में लॉन्च कर दिया जायेगा। यह चैनल एचडी फॉरमेट का होगा। इसके सीईओ यश मेहता है जिनकी देखरेख में चैनल को लॉन्च किया जायेगा। चैनल का दफ्तर नोएड़ा फिल्मसिटी, सेक्टर16 में बनाया गया है। 

आगे पढ़ें

 
विशेष खबरें
पी7 न्यूज मुबंई से मृत्युंजय और डीएलए से सूरज की नई पारी

पी7 न्यूज मुंबई ब्यूरो में मृत्युंजय सिंह चंदेल ने ज्वाइन किया है, वे इंडिया टीवी से इस्तीफा देकर संस्थान से जुड़े हैं। मृत्युंजय पिछले ढाई साल से इंडिया टीवी को अपनी सेवायें दे रहे थे। अब वो पी7 न्यूज के लिए क्राइम बीट की खबरें कवर करेगें। मृत्युंजय लंबे समय से पत्रकारिता का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होने कई संस्स्थानों में काम किया है।

साधना न्यूज ला रहा है जम्मू-कश्मीर के लिए न्यूज चैनल

प्रभातम् ग्रुप के मीडिया वेंचर साधना मीडिया रीजनल क्षेत्रों में अपनी पहुंच बढ़ाते हुए अब वो जम्मू-कश्मीर से अपना नया न्यूज चैनल लॉन्च करने जा रहा है। यह चैनल जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को फोकस में रखते हुए शुरू किया जायेगा। इस बारे में साधना मीडिया के ग्रुप एडिटर एन.के. सिंह ने बताया कि वो इस चैनल को जून के आखिरी सप्ताह तक लॉन्च कर देंगे। चैलन के लिए टीम का गठन किया जा रहा है। इस चैनल को नोएड़ा ऑफिस से ही संचालित किया जायेगा

 
'दिल्ली अब तक' ला रहा है अपना उत्तराखंड एडिशन

दिल्ली से प्रकाशित होने वाला साप्ताहिक अखबार "दिल्ली अब तक" जल्द ही अपना उत्तराखंड एडिशन मार्केट में लायेगा। इसका स्थानीय कार्यालय देहरादून में बनाया जा रहा है। समाचार4मीडिया से बात करते हुये "दिल्ली अब तक" के मनु शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड से पहले हमने दो एडिशन चंड़ीगढ़ और शिमला लॉन्च किये थे। इन दोनों एडिशनों से हम पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के पाठकों तक अखबार को पहुंचा रहे हैं

 
संडे इंडियन, अमर उजाला, राष्ट्रीय सहारा और श्री टाइम्सभ में फेरबदल

आईआईपीएम ग्रुप की न्यूज मैगजीन द संडे इंडियन से करीब एक दर्जन लोगों ने इस्तीफा दे दिया है। जिसमे हाशिम, आनंदो भक्तो, सुगंध, चित्रा, रीना पांडे, प्रिया कानुंगो सहित कई नाम शामिल हैं। इनके इस्तीफा देने की वजह पता नहीं लग पाई है। और ना ही ये जानकारी मिल पाई है कि ये लोग किस संस्थान से जुड़ने जा रहे हैं

 
जनसत्ता चंडीगढ़ ने मनाई रजत जयंती

इंडियन एक्सप्रेस समूह के हिंदी अखबार जनसत्ता ने चंडीगढ़ में अपने 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती मनाई है। गौरतलब है कि छह मई, 1987 को चंडीगढ़ से जनसत्ता अखबार प्रकाशित होना शुरू हुआ था। इस मौके पर प्रबंधन के ओर से पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनसत्ता के पूर्व कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया था। छह मई, रविवार को स्थानीय प्रेस क्लब चंडीगढ़ में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया

 
सोशल साइट्स शिकायत अधिकारी की करें नियुक्ति- हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाई कोर्ट, लखनऊ बेंच ने आज आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर द्वारा इलाहाबाद हाई कोर्ट, लखनऊ बेंच में दायर रिट याचिका संख्या 3489/2012 में आदेश देते हुए कहा है कि आज का युग इंटरनेट का युग है, अतः इंटरनेट सम्बंधित नियमों को पूरी सख्ती से पालन किया जाए. अमिताभ और नूतन ने अपना पक्ष कोर्ट में स्वयं रखा जबकि भारत सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता अशोक निगम ने रिट याचिका का इस आधार पर विरोध किया कि याचीगण ने याहू, गूगल आदि को प्रतिवादी नहीं बनाया है

 
अमर उजाला का युवान अब सभी केंद्रों से प्रकाशित

अमर उजाला समूह का विद्यार्थियों के लिये प्रकाशित साप्ताहिक अखबार 'युवान' अब सभी प्रकाशन केन्द्रों से प्रकाशित हो रहा है। अब साप्ताहिक अखबार युवान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हिमाचल,जम्मू तथा दिल्ली व एनसीआर सहित सभी प्रकाशन केन्द्रों पर छप कर स्थानीय स्कूल-कालेजो में विद्यार्थी व अभिभावकों में वितरित किया जा रहा है।प्रबंधन ने इसकी शुरूआत कानपुर शहर से की थी। बाद में युवान ने यह लखनऊ, चंड़ीगढ़ सहित कई शहरों का सफर तय किया। साप्ताहिक अखबार का मुख्य टारगेट हिन्दी और अंग्रेजी स्कूल के बच्चे हैं

 
सहारा मीडिया में बड़े बदलाव, स्वतंत्र मिश्रा बने राष्ट्रीय सहारा के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड

सहारा मीडिया में बड़े स्तर पर बदलाव किये गये हैं। इन बदलावों में स्वतंत्र मिश्रा को संपादकीय जिम्मेदारी से हटाकर अब उन्हें राष्ट्रीय सहारा अखबार के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड का पद सौंपा गया है। गौरतलब है कि अब संपादकीय जिम्मेदारी उपेन्द्र राय को दी गई है। इसी के साथ हाउसिंग, हॉस्पिटेलटी,कॉरपोरेट्स का भी नेतृत्व उपेन्द्र राय करेंगे। उपेंद्र राय के पास कॉरपोरेट्स रिलेशन और कॉरपोरेट्स अफेयर्स की जिम्मेदारी है। स्वतंत्र मिश्रा सहारा मीडिया के अखबार,मैग्जीन के लिए सेल्स और मार्केटिंग टीम का नेतृ्त्व करेंगे

 
इलेक्ट्रानिक मीडिया को प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के दायरे में लाने का प्रस्ताव

केंद्र सरकार ने कल लोकसभा में कहा कि भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने इलेक्ट्रानिक मीडिया को परिषद के दायरे में लाने का प्रस्ताव किया है. सूचना व प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने सी. राजेंद्रन और खगन दास के सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय प्रेस परिषद का दायित्व प्रेस की स्वतंत्रता का संरक्षण करने के साथ अखबारों और समाचार एजेंसियों की गुणवत्ता और मानक को बेहतर बनाना है. परिषद इस बारे में शिकायतों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करती है

 
 
 
 
UNSUBSCRIBE If you want to be removed from the mailing list click on UNSUBSCRIBE link.
If you're having trouble viewing this email, please click here.
Access exchange4media.com on your mobile www.exchange4media.mobi

No comments: