Monday, May 14, 2012

Fwd: Hindimedia



---------- Forwarded message ----------
From: hindimedia.in - मुख पृष्ठ <sanjaybengani@gmail.com>
Date: 2012/5/14
Subject: Hindimedia
To: palashbiswaskl@gmail.com


Hindimedia


महाराष्ट्र में सूखा और फिल्मी दुनिया में सामाजिक सरोकार की धूम!

Posted:

केंद्र और राज्य की सरकारों को बाजार की सेहत की चिंता है। खुद कृषि मंत्री शरद पवार महाराष्य्र से हैं पर उनको क्रिकेट की जितनी चिंता है, उतनी किसानों की नहीं। देशभर में कृषि, देहात और किसान हाशिये पर है और सेनसेक्स अर्थ व्यवस्था में उनके लिए कोई जगह नहीं है।

गुरुत्वाकर्षण की खोज मह्रिषी भाष्कराचार्य द्वारा प्रमाण सहित!

Posted:

हम सभी विद्यालयों में पढ़ते हैं की न्यूटन ने गुरुत्वाकर्षण की खोज की थी,पर आप को ये जान कर कैसा लगेगा कि गुरुत्वाकर्षण का नियम सर्वप्रथम न्यूटन ने नहीं बल्कि एक हिन्दू ने खोजा था?

सेक्‍स, सीडी और कानून का खिलाड़ी और वो सच जो सामने आया ही नहीं!

Posted:

abhishek manu singhviअभिषेक मनु सिंघवी, कांग्रेस के प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं। इससे भी बड़ा परिचय उनका यह है कि वह सांसद हैं। ऐसे-वैसे सांसद नहीं, बल्कि संसद की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन हैं। वह देश में क़ानून बनाने की प्रक्रिया के एक महत्वपूर्ण और शक्तिशाली केंद्र हैं। इससे भी बड़ी ज़िम्मेदारी अभिषेक मनु सिंघवी पर यह है कि जब-जब कांग्रेस पार्टी और सरकार पर कोई मुसीबत आती है, तो वही मीडिया के सामने और संसद के अंदर दोनों का बचाव करने आगे आते हैं।

क्या सेनापति सिंह मैदान में उतरेंगे?

Posted:

cheif vijay singhनया इंडिया, 10 मई 2012: हमारे सेना प्रमुख जनरल विजयकुमार सिंह 31 मई के बाद क्या करेंगे| वे वह सब करने के लिए स्वतंत्र हैं, जो प्राय: सभी सेनापति सेवा-निवृत्त होने के बाद करते हैं| यह डरी हुई सरकार उन्हें राज्यपाल, उप-राष्ट्रपति और राजदूत-जैसे निरापद पद भी प्रदान कर सकती है ताकि उनके मुख से ट्रेट्रा ट्रक की तरह कई नई तोपें, हेलिकॉप्टर और पनडुब्बियॉं न निकल पड़ें|

फेस बुक पर फर्जी प्रोफाईल से बाबा रामदेव और नरेंद्र मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार

Posted:

फेस बुक पर फर्जी प्रोफाईल बनाकर बाबा रामदेव और नरेंद्र मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। इस फर्जीवाड़े की पोल खोलती ये रिपोर्ट।

.....ताकी प्रधान मंत्री के साढ़ू बन जाएँ सेना प्रमुख!

Posted:

vikram singhलेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच क्या रिश्ता है? लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह पर लगे तमाम आरोपों को प्रधानमंत्री कार्यालय और रक्षा मंत्रालय ने क्यों नज़रअंदाज कर दिया? इतना ही नहीं, संगीन आरोपों के बावजूद लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह को सरकार बेदाग़ साबित करने की क़वायद में लगी है।

बीजेपी का रंगीला रतन!

Posted:

फर्स्ट पोस्ट साईट का दावा है कि शेहला मसूद हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई इस नतीजे पर पहुंची है कि इसमें बीजेपी विधायकर ध्रुव नारायण सिंह का हाथ नहीं है। इस केस में चार्जशीट को अंतिम रूप दे रहे सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि शेहला की हत्या की वजह प्रेम त्रिकोण है और जाहिदा परवेज ने ही मर्डर करवाया था।

अन्ना और बाबा के अनशन पर दिल्ली पुलिस का अडंगा

Posted:

baba n anna1दिल्ली पुलिस ने योग गुरू बाबा रामदेव और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को जंतर मंतर पर 3 जून को एक साथ अनशन की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि बाबा और अन्ना के एक साथ अनशन करने से जंतर मंतर पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाएगी। 

बिपाशा लौटी भट्ट कैंप में

Posted:

bipasaलंबे मन-मुटाव के बाद आखिरकार बिपाशा बसु ने भट्ट कैंप की अगली फिल्म राज-3 में काम करने की हामी भर ही दी। वैसे, भट्ट ब्रदर्स, महेश और मुकेश इसके लिए उन्हें काफी समय से मनाने में लगे थे।

चिदंबरम पर संघ का आरोप

Posted:

chitambaramराष्टारीय स्वयं सेवक संघ ने केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम पर आरोप लगाया है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के इशारे पर चर्च के षड्यंत्रों को भारत में साकार करने में लगे हैं। इसके तहत वह हिंदू आतंकवाद और भगवा आतंकवाद जैसे जुमलों के माध्यम से हिंदू संगठनों को बदनाम करने की मुहिम चला रहे हैं।

इशकजादे [रोमांटिक थ्रिलर]

Posted:

ishqzaade2इश्क तो इश्क है। उसका कोई मजहब नहीं कोई जात नहीं। पर उसमे कोई खोट या छल शामिल नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो या वो तो मर सकता है या फिर मार सकता है। बस कुछ ऐसा ही सन्देश देने की कोशिश करती है निर्देशक हबीब फैजल की फिल्म इशकजादे।

डेंजरस इश्क [रोमांटिक थ्रिलर]

Posted:

karismaकहते हैं जनम कोई भी हो, समय,रिश्ते लोग और उनके मंतव्य वैसे ही रहते हैं जैसे वो अपनी किसी दूसरे जन्म में रहे होते हैं । बस रिश्तों और हालातों के कुछ चेहरे बदल जाते हैं। निर्देशक विक्रम भट्ट की थ्री डी तकनीक में बनी नयी फिल्म डेंजरस इश्क भी जनम और पुनर्जनम के द्वन्द से जुड़े प्रेम कहानी के ऐसे ही तत्वों को दिखाने वाली है।

भारतीय भाषाओं को समर्थ बनाने की जरूरतः कुठियाला

Posted:

save2माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बृजकिशोर कुठियाला का कहना है कि मातृभाषाओं की एकता और अंर्तसंवाद के लिए प्रयास तेज करने की जरूरत है ताकि भारतीय भाषाएं मिलकर अंग्रेजी के साम्राज्यवाद का मुकाबला कर सकें।

You are subscribed to email updates from hindimedia.in - मुख पृष्ठ
To stop receiving these emails, you may unsubscribe now.
Email delivery powered by Google
Google Inc., 20 West Kinzie, Chicago IL USA 60610

No comments: