Friday, May 11, 2012

अंबेडकर कार्टून मुद्दा : माया की 'धमकी' के बाद सरकार ने मांगी माफी

Friday, 11 May 2012 16:00

नयी दिल्ली, 11 मई (एजेंसी) इस मुद्दे पर हुए हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही आज तीन बार स्थगित करनी पड़ी।

एनसीईआरटी की पुस्तक में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के बारे में प्रकाशित एक कार्टून को लेकर बसपा सहित विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के बीच सरकार ने आज स्पष्ट किया कि ऐसी कार्टून वाली सभी किताबों के वितरण को रोक देने का निर्देश दिया गया है तथा दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।
इस मुद्दे पर हुए हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही आज तीन बार स्थगित करनी पड़ी। 
तीन बार के स्थगन के बाद दोपहर ढाई बजे जब बैठक फिर से शुरू हुई तो मायावती सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने यह मुद्दा फिर उठाया। इनके जवाब में मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि वह इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला अप्रैल में ही आ गया था। उन्होंने एनसीईआरटी को पत्र लिख कर इस बारे में एक स्पष्टीकरण मांगा था।

सिब्बल ने कहा कि पाठ्यपुस्तकें तैयार करने का काम स्वतंत्र शिक्षाविदों की एक समिति करती है। इस समिति में हरि वासुदेवन, योगेन््रद यादव, सुहास पाल शिखर जैसे लोग शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि जिस कार्टून वाली पुस्तक को लेकर विवाद है वह 2006 में जारी की गई थी।

No comments: