Monday, May 7, 2012

भारत में कलाकारों के रचनात्मक कार्यों को बनाया जा रहा है निशाना: सलमान रुश्दी

भारत में कलाकारों के रचनात्मक कार्यों को बनाया जा रहा है निशाना: सलमान रुश्दी

Monday, 07 May 2012 17:20

न्यूयार्क, सात मई (एजेंसी) उन्होंने इसे देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ बढ़ रही कट्टरता करार दिया।

भारतीय मूल के विवादास्पद लेखक सलमान रुश्दी ने अपने गृह देश के खिलाफ यह कहते हुए गुबार निकाला है कि वहां कलाकारों के रचनात्मक कार्यों को धार्मिक समूहों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।
रुश्दी ने चिंता जताते हुए कहा कि भारत इस विचार के प्रति बहुत अधिक प्रवृत्त हुआ है कि ''आपको वर्तमान स्थिति में बाधा नहीं डालनी चाहिए''। 

अपने कृतियों के लेकर गत कई वर्षों से विभिन्न समूहों के निशाने पर रहने वाले रुश्दी ने कहा कि भारत में खुलेपन के वातावरण का स्थान कुछ सीमा तक बढ़ते सम्प्रयदायवाद और धार्मिक समूहों के विरोधों पर अधिकारियों की कायर प्रतिक्रिया ने ले लिया है।

No comments: