Wednesday, April 25, 2012

बोफोर्स मामले में ताजा खुलासे से ‘बिग बी’ को राहत

बोफोर्स मामले में ताजा खुलासे से 'बिग बी' को राहत

Wednesday, 25 April 2012 16:58

मुंबई, 25 अप्रैल (एजेंसी) बोफोर्स मामले में 'क्लीन चिट' दिए जाने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा कि सच की जीत हुई है।

बहुचर्चित बोफोर्स मामले में 'क्लीन चिट' दिए जाने के बाद महानायक अमिताभ बच्चन ने आज कहा कि सच की जीत तो हुई है लेकिन उस रोष की थाह कोई नहीं ले सकता जिनसे ढीठ आरोपों के कारण उन्हें गुजराना पड़ा ।

बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ''तथ्य और सच की जीत का वक्त । जिंदगी में यूं तो कई घटनाएं आयी, लेकिन ऐसा भी हुआ जब वास्तविकता को परे रखते हुए ऐसे आरोपों की जांच हुई जिनकी संभावना ही नहीं थी । यह बदतरीन था । जब तूफान अपने चरम पर हो तो उससे लड़ना मूर्खता ही होगी ।''
गौरतलब है कि वेबसाइट 'हूट डॉट ओआरजी' को दिए गए एक साक्षात्कार में स्वीडिश पुलिस प्रमुख स्टेन लिंडस्ट्रॉम ने आरोप लगाया कि बोफोर्स मामले की जांच कर रहे भारतीय अधिकारियों ने 1990 में स्वीडन के दौरे के दौरान 'बच्चन के कोण' से जुड़ी योजना बनायी थी । स्टेन ने बोफोर्स मामले की जांच में अपने देश की अगुवाई की थी।

बच्चन ने ब्लॉग पर लिखा, ''घटना के 25 साल बाद मुझे आज उस शख्स से निर्दोष होेने के बारे में पढ़ने को मिलता है जिसने आरोप लगाने और जांच करने में अहम भूमिका निभायी थी ।''
बिग बी ने लिखा, ''कोई भी उन घंटों, दिनों, महीनों और सालों के रोष को नहीं समझ सकता और न ही दूर कर सकता है जो उन ढीठ आरोपों की वजह से पैदा हुआ जिनसे मैं गुजरा ।''

 

No comments: