Friday, April 20, 2012

सेवानिवृत्त सेना अधिकारी को आजीवन उम्र कैद की सजा, बादाम तोड़ने पर कर दी थी किशोर की हत्या

सेवानिवृत्त सेना अधिकारी को आजीवन उम्र कैद की सजा, बादाम तोड़ने पर कर दी थी किशोर की हत्या

Friday, 20 April 2012 13:19

चेन्नई, 20 अप्रैल: अदालत ने उस सेवानिवृत्त सेना अधिकारी को आजीवन उम्र कैद की सजा सुनाई गई जिसने पेड़ से बादाम तोड़ लेने पर किशोर की गोलीमार कर हत्या कर दी थी।



चेन्नई की अदालत ने सेवानिवृत्त सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल कंदासामी रामाराज को पिछले साल 3 जुलाई को 13 वर्षीय दिलशान की हत्या करने के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई। चेन्नई फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सेना अधिकारियों के निवास में दिलशान फल तोड़ने के लिए घुस गया था. 

आपको बताते चलें कि रामराज को 10 जुलाई, 2011 को दिलशान की हत्या के लिए सीबी - सीआईडी ​​द्वारा गिरफ्तार किया गया था। रामराज ने परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के बल पर काफी हद तक अपने आपको निर्दोष करने की कोशिश करता रहा। लेकिन चेन्नई अदालत ने आज सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ हत्या के आरोप को सही ठहराया।


दिलशान को बादाम तोड़ते समय गोली मार दी गई थी और उसकी लाश सेना क्वार्टर के निकट इलाके में मिली थी। दिलशान के परिवार वालों का कहना है कि सेना के कर्मियों ने दिलशान को गोली मार दी थी।

सार्वजनिक मांग के बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने अपराध शाखा द्वारा इस केस की जांच का आदेश दिया था।

No comments: