Thursday, April 26, 2012

भोपाल गैस त्रासदी के 11,587 मामलों में मुआवजा दिया जाना शेष



भोपाल गैस त्रासदी के 11,587 मामलों में मुआवजा दिया जाना शेष

Thursday, 26 April 2012 15:17

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (एजेंसी) केंद्र सरकार ने आज बताया कि भोपाल गैस त्रासदी पीड़ितों में से 11,587 को मुआवजे का भुगतान किया जाना शेष है। 
सांख्यिकी राज्यमंत्री :स्वतंत्र प्रभार: श्रीकांत कुमार जेना ने लोकसभा में आज कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद के प्रश्न के लिखित में बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुरूप 31 मार्च 2012 तक कुल 5,62,789 मामलों में मुआवजे के तौर पर 1510.53 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है। शेष 11,587 मामलों में यथानुपात मुआवजे का भुगतान किया जाना शेष है।


उन्होंने कहा कि शेष दावेदारों ने दावा राशि प्राप्त करने के लिए कल्याण आयुक्त कार्यालय से संपर्क नहीं किया है। मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया प्रगति में हैं। शेष दावेदारों की सूची को समाचार पत्रों में विज्ञापित किया गया है जिसमें मुआवजा प्राप्त करने के लिए कल्याण आयुक्त कार्यालय से संपर्क करने के लिए कहा गया है।
मंत्री ने यह भी बताया कि कल्याण आयुक्त कार्यालय ने इन अनुपस्थित दावेदारों के मामलों को समाप्त मानने के लिए उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की है, जिस पर निर्णय लंबित है।

No comments: