Wednesday, March 21, 2012

वादा पूरा करने के लिये बुखारी व मदनी से मिले मुलायम

वादा पूरा करने के लिये बुखारी व मदनी से मिले मुलायम

Wednesday, 21 March 2012 15:51

नयी दिल्ली, 21 मार्च (एजेंसी) भारी बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने वाली समाजवादी पार्टी :सपा: के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी से मुलाकात कर चुनावी घोषणा पत्र में मुसलमानों के लिए किए सभी वादों को पूरा करने का भरोसा दिलाया।

सपा सुप्रीमो आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे जामा मस्जिद पहुंचे और विधानसभा चुनाव में पार्टी को खुलकर समर्थन करने वाले बुखारी से करीब 45 मिनटों तक मुलाकात की। इसके बाद वह आईटीओ स्थित जमीयत के दफ्तर पहुंचकर मदनी से मिले।
जामा मस्जिद ट्रस्ट के प्रवक्ता राहत महमूद चौधरी ने 'भाषा' को बताया, ''मुलायम आज शाही इमाम से मिले और उनसे आगे भी समर्थन देते रहने का आग्रह किया है। उन्होंने मुसलमानों के लिए चुनावी घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करने का भरोसा भी दिया।'' 
चौधरी ने कहा, ''शाही इमाम ने जेलों में बंद मुस्लिम युवकों, उर्दू को बढ़ावा देने और नौकरियों में उचित प्रतिनिधित्व दिए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने इस पर अमल करने का भरोसा दिया है। उनसे 18 फीसदी आरक्षण की बात को व्यवहारिक रूप से अमल करने की बात कही गई है। यह बात सही है कि इसके लिए संवैधानिक संशोधन करना पड़ेगा, लेकिन सरकार चाहे तो रास्ता निकाला सकता है।''

हाल ही संपन्न हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुखारी ने सपा का खुलकर समर्थन किया था। बुखारी के दामाद उमर अली खान भी सहारनपुर की बेहट विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
बुखारी से मुलाकात करने के तत्काल बाद मुलायम जमीयत के दफ्तर पहुंचे और मौलाना मदनी से मुलाकात की। इस बारे में मदनी ने 'भाषा' को बताया, ''मुलायम सिंह करीब आधे घंटे तक यहां रुके। उन्होंने आगे मुसलमानों के विकास के लिए किए जाने वाले काम मेंं हमारा साथ मांगा है।''
उन्होंने कहा, ''मैंने उनसे कहा कि प्रदेश के मुसलमानों ने आपसे बहुत उम्मीद लगा रखी है। इस समुदाय के लोगों ने सपा को एकजुट होकर वोट दिया और अब उनकी यह जिम्मेदारी है कि अपने वादों को पूरा करें। उन्होंने वादों पर अमल करने का भरोसा दिया''
इस बार के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सपा को 224 सीटें मिलीं है। वर्ष 1992 में अपने गठन के बाद से पार्टी ने प्रदेश में पहली बार इतने बड़े बहुमत से सरकार बनाई है। चुनावी घोषणा पत्र में सपा ने मुसलमानों को 18 फीसदी आरक्षण देने सहित कई वादे किए थे।

No comments: