Wednesday, March 7, 2012

इस बार सर्वेक्षणों को धता नहीं बता पाईं मायावती

इस बार सर्वेक्षणों को धता नहीं बता पाईं मायावती

Wednesday, 07 March 2012 19:09

नयी दिल्ली, सात मार्च (एजेंसी) वर्ष 2007 के विधानसभा चुनावों में सभी सर्वेक्षणों को धता बताते हुए अपने 'सोशल इंजीनियरिंग' के फार्मूले से स्पष्ट बहुमत हासिल करने वाली मायावती इस बार कोई कमाल नहीं कर सकीं । और उनकी पार्टी के लिए नतीजे करीब करीब एक्जिट पोलों के अनुसार ही रहे।
इस साल के विधानसभा चुनाव के लिए छह मार्च को घोषित हुए चुनाव परिणाम में बसपा को 80 सीटें मिली हैं और अधिकतर सर्वेक्षणों में मायावती की पार्टी को 65 से लेकर 85 तक सीटें आंकी गयीं थीं। 
पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो अनेक सर्वेक्षणों में बसपा को 117 से लेकर अधिकतम 168 सीटें मिलने का पूर्वानुमान लगाया था लेकिन मायावती ने सभी को धता बताते हुए 206 सीटों पर जीत के साथ अपनी पार्टी के लिए बहुमत हासिल कर सबको चौंका दिया था।
2007 में बसपा को एनडीटीवी के सर्वे में 117 से 127, स्टार न्यूज के पोल में 137, टाइम्स नाउच्च् के सर्वेक्षण में 116 से 126, इंडिया टीवी के सर्वेक्षण में 124 से 140, सीएनएन..आईबीएन के पोल में 152 से 168, सीएसडीएस..इंडियन एक्सप्रेस के सर्वे में 140..150 और द वीक के पूर्वानुमानों में 121..131 सीटों की संभावना जताई गयी थी।

इस बार आईबीएन..सीएसडीएस के सर्वे में बसपा को 65 से 79, सहारा के सर्वेक्षण में 83, हैडलाइंस टुडे..आज तक के मतदान बाद सर्वेक्षण में मायावती के दल को 88 से 98, न्यूज..24 के सर्वेक्षण में 85 और स्टार न्यूज..एसी नीलसन के सर्वेक्षण में 83 सीटों का आंकलन किया गया था जो कि लगभग नतीजे के आसपास रहा।
केवल इंडिया टीवी ने बसपा को 122 से 130 सीटें मिलने की संभावना जताई थी, जिसके मुताबिक परिणाम बहुत पीछे रहा।
वर्ष 2002 के चुनाव में भी तमाम एक्जिट पोल में मायावती को 75 से लेकर 94 तक सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था लेकिन उन्होंने इससे अधिक 98 सीटें हासिल की थीं।
2002 में बसपा को सी..वोटर और आज तक के सर्वेक्षण में 83, इंडिया टुडे के एक्जिट पोल में 81 सीटों का पूर्वानुमान लगाया गया था। लेकिन मायावती ने इन सबसे बढ़कर 98 सीटें हथियाई ।
वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में भी एसी नील्सन सर्वे में बसपा को 11 लोकसभा सीटें और एनडीटीवी के सर्वेक्षण में 17 सीटें आंकी गयी थीं लेकिन बसपा ने इनसे ज्यादा 19 सीटें हासिल कीं।

No comments: