Thursday, March 15, 2012

भाजपा ने पूछा, क्या मनमोहन अब भी सरकार के मुखिया हैं?

भाजपा ने पूछा, क्या मनमोहन अब भी सरकार के मुखिया हैं? 

Thursday, 15 March 2012 16:52

नयी दिल्ली, 15 मार्च (एजेंसी) रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी पर सरकार के रुख पर स्पष्टीकरण मांगते हुए भाजपा ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधा और हैरानी जताते हुए कहा कि क्या सिंह अब भी संप्रग सरकार के मुखिया हैं। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने सदन में कहा कि रेल बजट पेश करने के कुछ ही घंटे बाद रेल मंत्री के इस्तीफे की खबर आती है। एक अन्य मंत्री .ं हरीश रावत .ं इस्तीफा देकर कोपभवन में बैठे हैं। सरकार बताये कि अभी दिनेश त्रिवेदी रेल मंत्री हैं या नहीं। कल पेश रेल बजट जिंदा है या नहीं ? 
भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ''क्या मैं यह मानूं कि प्रधानमंत्री के अधिकार दिन ब दिन कमजोर हो रहे हैं। यह भारतीय लोकतंत्र के लिए बहुत परेशानी वाली बात है। हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि भारत का रेलमंत्री कौन है।''
सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा करते हुए प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार में ''बांये हाथ को नहीं पता कि दायां हाथ क्या कर रहा है।''

उन्होंने कहा, ''कल रेल मंत्री ने रेल बजट पेश किया और प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से इसका स्वागत किया। 10 मिनट के अंदर हम सुनते हैं कि सहयोगी दल किराये वृद्धि का प्रस्ताव वापस लेने की मांग कर रहे हैं। उसके बाद रेल मंत्री पर इस्तीफे का दबाव बनाया जाता है और हमें पता नहीं चलता कि देश का रेल मंत्री कौन है।''
प्रसाद ने कहा, ''रेल बजट का क्या होगा जो अब संसद की संपत्ति है।''
प्रसाद ने सरकार द्वारा पिछले कुछ दिनों में अपने ही फैसले वापस लेने के मामलों को गिनाते हुए कहा कि 'कें्रद सरकार ने तमाशा बना रखा है। भाजपा सरकार को सुझाव देती है और विनम्रता से मांग करती है कि तमाशा बंद करे और ठीक तरह से शासन और संसद चलाए, नहीं तो सत्ता से बाहर जाए।''
राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने सदन में कहा, ''बहुत विचित्र और गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। कहा जा रहा है कि रेल मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। हम जानना चाहते हैं कि ऐसे में कल पेश किए गए रेल बजट की क्या स्थिति है।''


No comments: