Saturday, March 17, 2012

त्रिवेदी को हटाने के लिये ममता की प्रधानमंत्री से दख़ल की मांग

त्रिवेदी को हटाने के लिये ममता की प्रधानमंत्री से दख़ल की मांग 

Saturday, 17 March 2012 15:54

कोलकाता, 17 मार्च (एजेंसी) रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को हटाए जाने पर ममता ने कहा कि इस पर मनमोहन सिंह को कदम उठाना है।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज कहा कि त्रिवेदी को हटाकर उनकी पार्टी के नामित मुकुल राय को नियुक्त करने संबंधी उनके अनुरोध पर अब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कदम उठाना है।

ममता ने केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री राय तथा तीन अन्य द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए जाने के मौके पर कहा, '' मुझे जो कहना था, मैंने पहले ही कह दिया है। अब सरकार को फैसला करना है। '' 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने गुरूवार को प्रधानमंत्री से बातचीत की थी और समझा जाता है कि त्रिवेदी को हटाए जाने के संबंध में उन्हें आश्वासन दिया गया है।

ममता की टिप्पणी के कुछ ही देर पहले लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक कल्याण बनर्जी ने त्रिवेदी को टेलीफोन किया और उनसे पद छोड़ने को कहा। लेकिन रेल मंत्री ने पार्टी प्रमुख ममता द्वारा पत्र लिखे जाने पर जोर दिया। 
त्रिवेदी के रूख और कल्याण बनर्जी द्वारा उन्हें फोन किए जाने के बारे में पूछे जाने पर ममता ने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा, '' कल्याण बनर्जी से पूछिए जो लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक हैं। ''


No comments: