Wednesday, March 14, 2012

रेल किराए में पांच रुपये का चक्कर...

रेल किराए में पांच रुपये का चक्कर... 

Wednesday, 14 March 2012 19:17

नयी दिल्ली 14 मार्च (एजेंसी) रेल बजट 2012..13 में यात्री किरायों को 5 रुपये के गुणकों में रखने की रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी की नयी नीति से यात्रियों को खुदरा ढूंढने के झंझट से मुक्ति मिल सकती है, लेकिन इससे यात्रियों की जेब भी थोड़ी हल्की होगी।
रेल मंत्री ने उपनगरीय किरायों को 5 रुपये के निम्नतर या उच्चतर गुणकों के साथ पूर्णांकित करने का प्रस्ताव किया है जिसके तहत यदि नया किराया 11 या 16 रुपये बनता है तो वह क्रमश: 10 व 15 रुपया रखा जाएगा।
इसी तरह, 12, 13 व 14 रुपये के किराए को 5 रुपये के उच्चतर गुणांक अर्थात 15 रुपये कर दिया जाएगा और 17, 18, और 19 रुपये का किराया 20 रुपये हो जाएगा।
द्वितीय श्रेणी :गैर उपनगरीय: और इससे उच्च्पर के श्रेणी के किराए में की गई वृद्धि को 5 रुपये के उच्चतर गुणकों के साथ समायोजित किया जाएगा।

रेल मंत्री ने इसके पीछे की सोच को समझाते हुए अपने बजट भाषण में कहा, ''इससे टिकट खिड़कियों पर यात्रियों को चिल्लर की समस्या से दो..चार नहीं होना पड़ेगा और लोगों को टिकट लेने के लिए लंबी लाइनों में ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।''
उन्होंने कहा, ''खुले पैसे न होने के कारण यात्रियों को अपने पैसे छोड़कर जाना भी एक आम बात है। इस समस्या का समाधान करने के लिए मैंने किराया संरचना में राउंड आफ प्रक्रिया :निकटतम 5 के गुणक: को शामिल करने का निर्णय किया है।''
त्रिवेदी ने कहा कि उपनगरीय यात्रियों के लिए कुछ मामलों में राउंड आफ प्रक्रिया के तहत छूट भी मिलेगी। उदाहरण के लिए ''11 रुपये राउंड आफ करने पर 10 रुपये और 6 रुपये राउंड आफ करने पर किराया 5 रुपये हो जाएगा।''
इसी नीति के चलते, प्लेटफार्म टिकट और न्यूनतम किराया भी 5 रुपये कर दिया गया है।


No comments: