Tuesday, March 20, 2012

कुडनकुलम में काम पूरी तरह शुरू: पहली इकाई जल्द शुरू होगी

कुडनकुलम में काम पूरी तरह शुरू: पहली इकाई जल्द शुरू होगी

Tuesday, 20 March 2012 17:43

तिरुनेलवेली :तमिलनाडु:, 20 मार्च (एजेंसी) कड़ी सुरक्षा के बीच कुडनकुलम परमाणु उर्च्च्जा संयंत्र में आज कामकाज पूरी तरह शुरू हो गया । तमिलनाडु सरकार ने रूकी हुई भारत...रूस परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए हरी झंडी दे दी जिसके बाद अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि पहली इकाई ''यथाशीघ्र'' शुरू की जाएगी ।
केएनपीपी के स्थल निदेशक एम. काशीनाथ बालाजी ने प्रेट्र से कहा, ''हमें खुशी है कि सरकार हमारे साथ है । रूस के विशेषज्ञों सहित सभी 1000 कर्मचारी वहां पहुंच गए हैं । हमने कल ही काम करना शुरू कर दिया ।''
उन्होंने कहा, ''हम उस समय को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे जो समय पीछे छूट गया और पहली इकाई को यथाशीघ्र लाने का प्रयास करेंगे ।''
परमाणु उर्च्च्जा आयोग के अध्यक्ष डॉ. सुकुमार बनर्जी ने कहा कि सुरक्षा कारणों को 

लेकर स्थानीय लोगों द्वारा आठ महीने तक  किए गए प्रदर्शन के कारण काम रूकने से संयंत्र को कोई नुकसान नहीं हुआ है ।
उन्होंने कहा, ''हम काफी खुश हैं कि काम फिर शुरू हो गया है और आज पूरी तरह से काम चालू है । संयंत्र निश्चित तौर पर काफी सुरक्षित है । संयंत्र को कोई क्षति नहीं हुई है ।''
रूस के इंजीनियर मारीनेव एलेक्जेंडर ने कहा, ''आज का दिन हमारे लिए विशेष दिन है ।''
परमाणु उर्च्च्जा के खिलाफ जन आंदोलन :पीएमएएनई: के संयोजक एस. पी. उदयकुमार और सहयोगी पी. पुष्पनारायण कुछ अन्य लोगों के साथ इदिनथाकराई में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं । वे अपने दस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं ।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कल कार्रवाई शुरू कर 180 लोगों को गिरफ्तार कर लिया ।

 

No comments: