Saturday, March 17, 2012

अलकायदा प्रमुख ने पाकिस्तानियों से सरकार, सेना के खिलाफ विद्रोह करने को कहा

अलकायदा प्रमुख ने पाकिस्तानियों से सरकार, सेना के खिलाफ विद्रोह करने को कहा 

Saturday, 17 March 2012 16:37

वाशिंगटन, 17 मार्च (एजेंसी) अलकायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी ने पाकिस्तानियों से अपनी सरकार और सेना के खिलाफ अरब देशों में चली बदलाव की बयार की तर्ज पर उठ खड़े होने को कहा है। उसने पाक सेना को ''अमेरिका की गुलाम'' करार दिया।
महीनों बाद जवाहिरी का 10 मिनट का वीडियो सामने आया है जो जिहादी वेबसाइटों पर डाला गया है । अलकायदा प्रमुख ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना ''अमेरिका के साथ भागीदार'' बनकर इस्लाम के खिलाफ जंग लड़ रही है ।
जवाहिरी :60: ने वीडियो में कहा, ''क्या पाकिस्तान के मुसलमानों में से कुछ लाख स्वतंत्र लोग भी पाकिस्तानी सेना के जनरलों के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते जिससे कि उसे विश्वासघात करने से रोकने के लिए बाध्य किया जा सके ।''
अलकायदा का नेतृत्व कर रहे मिस्र के इस मौलवी ने कहा कि उसका समूह अमेरिकी विकास विशेषज्ञ वारेन वीनस्टीन को रिहा नहीं करेगा जिसे पिछले महीने पाकिस्तान में पकड़ा गया था ।
सीएनएन ने जवाहिरी के हवाले से कहा, ''पाकिस्तान के लोगों , आपके आसपास अरब जगत में क्रांति की लहर चल रही है । तानाशाह एवं दमनकारी शासकों का अंत हो रहा है । आप क्यों कोई आंदोलन नहीं चला रहे ? आप इन तानाशाहों को खत्म क्यों नहीं करते ? आप इन विश्वासघाती रिश्वतखोरों को अपदस्थ क्यों नहीं कर रहे ?''

वीडियो में एक हरे पर्दे के आगे खड़ा दिखाया गया जवाहिरी पाकिस्तानियों से कहता है कि वे अरब देशों में चली बदलाव की बयार की नजीर को अमल में लाएं क्योंकि बीते नवंबर में पाकिस्तानी सैनिकों पर किए गए जानलेवा अमेरिकी हमले के बावजूद सेना से अमेरिका के खिलाफ जाने की उम्मीद नहीं की जा सकती ।
अमेरिकियों को अपने लड़ाकों द्वारा बंधक बनाए जाने का दावा करते हुए जवाहिरी ने कहा ''वह उस वक्त तक अपने परिवार के पास नहीं लौटेंगे जब तक आफिया सिद्दीकी, शेख अब्दुल रहमान और शेख ओसामा बिन लादेन के परिवार को रिहा करने की हमारी मांग नहीं मान ली जाती ।''

No comments: