Sunday, March 4, 2012

चार्ली चैपलिन की प्रपौत्री दिखेंगी भारतीय फिल्मों में

चार्ली चैपलिन की प्रपौत्री दिखेंगी भारतीय फिल्मों में

Sunday, 04 March 2012 14:15

कोलकाता, चार मार्च (एजेंसी) राजश्री ओझा की अंग्रेजी फिल्म 'चौराहें' का निर्माण चार वर्ष पूर्व हुआ और इसे विभिन्न फिल्म समारोहों में प्रदर्शित किया गया लेकिन अब इसे रिलीज किया जा रहा है जिसके माध्यम से चार्ली चैपलिन की प्रपौत्री कियरा भारतीय फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं ।
इस महीने इसके रिलीज में विलंब होने के बावजूद ओझा को उम्मीद है कि फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहेगा । फिल्म में सोहा अली खान, अंकुर खन्ना, विक्टर बनर्जी, रुपा गांगुली, जीनत अमान, श्यान मुंशी के अलावा कियरा चैपलिन ने अभिनय किया है। 
ओझा ने प्रेट्र से कहा कि चार वर्ष बाद भी 

फिल्म का औचित्य बना हुआ है क्योंकि ''प्यार और लोग किस तरह जिंदगी में आगे बढ़ते हैं, इसकी स्थिति अब तक नहीं बदली है ।''
उन्होंने कहा कि निर्देशक को एक पीढ़ी की फिल्मों से चिपके हुए नहीं रहना चाहिए । ओझा ने कहा कि उनकी अन्य फिल्म 'आयशा' से इस फिल्म की कहानी पूरी तरह अलग है जो जेन आॅस्टीन की 'एम्मा' पर आधारित है । 
ओझा ने कियरा की भूमिका की भी काफी प्रशंसा की जो लिया बनी हैं । लिया एक ऐसी लड़की है जो अपने मंगेतर की तलाश में कोलकाता पहुंचती हैं । 29 वर्षीय अभिनेत्री को उम्मीद है कि 'चौराहे' के बाद उन्हें और भूमिकाएं मिलेंगी ।

 

No comments: