Saturday, March 10, 2012

बंगाल को कोई नीलामी में भी नहीं खरीदेगा: ममता

बंगाल को कोई नीलामी में भी नहीं खरीदेगा: ममता

Saturday, 10 March 2012 17:43

कोलकाता, 10 मार्च (एजेंसी) ममता बनर्जी ने आज इस आरोप को फिर दोहराया कि केन्द्र उनकी सरकार को वित्तीय सहायता प्रदान नहीं कर रहा है। वह एक ऐसे ''बर्बाद हो चुके राज्य'' की बागडोर संभाल रही हैं जिसे कोई नीलामी में भी नहीं खरीदेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ''वाम मोर्चे के 35 साल के शासन के बाद बर्बाद और कंगाल हो चुके जिस राज्य को हम चला रहे हैं, उसे कोई नीलामी में भी नहीं खरीदेगा।''
उन्होंने दावा किया कि केन्द्र ने राज्य की मदद के लिए ''एक पैसा'' भी स्वीकृत नहीं किया। ममता ने कहा कि वही इस बात को जानती हैं कि किसी वित्तीय मदद के बिना सरकार को चला कितना कठिन है।

ममता ने कहा, ''वे :केन्द्र: हमारे खजाने से ब्याज एवं वाम मोर्चा द्वारा छोड़े गये भारी रिण बोझ को चुकाने के लिए 22 हजार करोड़ रूपये ले लेते हैं जबकि हमारी राजस्व वसूली 21 हजार करोड़ रूपये है।''
मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा संचालित बी सी राय बाल चिकित्सालय में प्रतीक्षा कक्ष की नींव रखते हुए सवाल किया, ''हमें धन कहां से मिल सकता है। हमने जब कमान संभाली तो हमें खाली खजाना मिला। क्या मैं भगवान हूं कि जो भी इच्छा करूं वह हासिल कर लूंगी।''
उन्होंने इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि धन की भारी किल्लत होने के बावजूद सरकारी कर्मचारियों को प्रति माह उनका वेतन मिल रहा है।

No comments: