Sunday, March 4, 2012

भारत का एक भी विश्वविद्यालय दुनिया के शीर्ष 100 की सूची में नहीं: मंत्री

भारत का एक भी विश्वविद्यालय दुनिया के शीर्ष 100 की सूची में नहीं: मंत्री

Sunday, 04 March 2012 18:06

कोझिकोड, चार मार्च (एजेंसी) केंद्रीय गृह राज्यमंत्री एम रामचंद्रन ने आज कहा कि देश में एक भी ऐसा विश्वविद्यालय नहीं है, जो दुनिया के 100 शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची में आता हो।


वतकारा में 'उच्च शिक्षा: चुनौतियां और अवसर' विषय पर एक संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए रामचंद्रन ने कहा, ''ऐसा नहीं है कि हमारे देश में विश्व स्तर की फैकल्टी नहीं है। हमारे देश में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी हैं।'' 
उन्होंने कहा कि यह भी सही नहीं है कि हमारे सभी संस्थानों के पास धन और संसाधनों की कमी हो। ''मुझे लगता है कि हमारे पास दूरदर्शी सोच और अपनी क्षमता के प्रति भरोसे की कमी है।'' 

मंत्री ने कहा कि हमें अपनी उच्च शिक्षा में आदान प्रदान और सहक्रियता की संस्कृति को बढ़ावा देना होगा।'' 
इसी मौके पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग :यूजीसी: के चेयरमैन प्रो. वेद प्रकाश ने कहा कि पिछले 64 साल में भारत ने उल्लेखनीय प्रगति की है और दुनिया में उच्च शिक्षा की सबसे बड़ी प्रणाली स्थापित की है।

No comments: