Sunday, February 12, 2012

Fwd: बीजेपी का युवा टीवी चैनल लॉन्च, नेशनल न्यूज मैगजीन ‘टुडे एक्सप्रेस’ लॉन्च



---------- Forwarded message ----------
From: समाचार4मीडिया <mailer@samachar4media.com>
Date: 2012/2/12
Subject: बीजेपी का युवा टीवी चैनल लॉन्च, नेशनल न्यूज मैगजीन 'टुडे एक्सप्रेस' लॉन्च
To: palashbiswaskl@gmail.com


 
 
र, 02/12/2012 - 18:11
बीजेपी का युवा टीवी चैनल लॉन्च

भारतीय जनता पार्टी ने 'युवा' नाम से गुरुवार को अपने खुद के टीवी चैनल की लांचिंग की। इस इंटरनेट टीवी चैनल का शुभारंभ पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बीजेपी मुख्‍यालय में किया। गडकरी ने इस मौके पर कहा कि कोई भी व्यक्ति या नेतृत्व अपने आप में पूरी तरह से दोषरहित नहीं होता है, सबमें अच्‍छाइयों के साथ बुराइयां भी होती हैं। इस टीवी चैनल से पार्टी के लोगों को खुद को बेहतर बनाने का मौका मिलेगा,क्योंकि 'युवा' चैनल से केवल पार्टी के विचार ही प्रसारित नहीं होंगे, बल्कि बीजेपी से इतर विचारों और आलोचनाओं को भी पूरा स्थान और सम्‍मान मिलेगा

आगे पढ़ें

 
नेशनल न्यूज मैगजीन 'टुडे एक्सप्रेस' लॉन्च

एक और नेशनल न्यूज मैगजीन टुडे एक्सप्रेस की शुरुआत आगरा से की गई है। समाचार4मीडिया को भेजे गए एक मेल में मैगजीन के प्रकाशक विजय अग्रवाल ने बताया कि हमारा मुख्य फोकस समाज में जागरूकता फैलाने पर होगा। हम आज के भारत की आवाज बनने की कोशिश करेंगे। इस लक्ष्य के पाने लिए हमारी एक टीम पूरा प्रयास करेगी। हम किसी के साथ बिना कोई पक्षपात किये सभी को अपनी पत्रिका में जगह देंगे

आगे पढ़ें

 
मजिठिया वेज आयोग की सिफारिश लागू करने वाला पहला अखबार 'असम ट्रिब्यून'

'असम ट्रिब्यून' मजीठिया वेज आयोग की सिफारिशें लागू करने वाले देश का पहला और इकलौता अखबार बन गया है। असम ट्रिब्यून समूह ने अपने ट्रेड यूनियनों के साथ एक करार में पत्रकारों और गैर-पत्रकारों के लिए मजिठिया वेतन बोर्ड की सिफारिशों को लागू करने का फैसला किया है। यह करार इस साल जनवरी से प्रभावी होगा। समूह में करीब 450 कर्मी काम करते हैं

आगे पढ़ें

 
विशेष खबरें
पॉजिटिव मीडिया के सीईओ विनीत सक्सेना का इस्तीफा, कई संस्थानों में फेरबदल

पॉजिटिव मीडिया ग्रुप में बतौर सीईओ कार्यरत विनीत सक्‍सेना संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। वो करीब छह महीने से संस्थान के साथ जुड़े हुए थे। वो ग्रुप के चैनल एनईटीवी, फोकस टीवी, हमार टीवी, एनई बांग्‍ला, एचवाई,एनई हाईफाई की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे। प्रबंधन ने उनके इस्तीफे की पुष्टि की। सूत्रों की मानें तो प्रबंधन की ओर से दिये गये टारगेट को पूरा ना करने पर उन्हें कार्यमुक्त किया गया है

जल्द आ रहा है नेशनल हिंदी न्यूज चैनल न्यूलुक न्यूज

एनमार्ट रिटेल ग्रुप ने अपनी एंट्री मीडिया सेक्टर में भी दर्ज करा ली है। ग्रुप अपना एक हिंदी नेशनल न्यूज चैनल न्यूलुक न्यूज लेकर आ रहा है। प्रबंधन ने इस बारे में बताया चैनल को शुरू करने को लेकर तैयारियां की जा रही है। और इसे जल्द ही लॉन्च कर दिया जायेगा। अभी इस बारे में कोई निश्चय नहीं किया गया कि चैनल कब शुरू करना है, लेकिन लॉन्च करने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। और चैनल के लिए टीम गठन की प्रक्रिया जारी है

 
याहू और 'आनंद बाजार पत्रिका' ने मिलाया हाथ

'याहू इंडिया' और 'आनंद बाजार पत्रिका' के बीच एक समझौता हुआ है जिसके बाद से भारतीय इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिए दोनों संस्थान मिलकर बंगाली भाषा में प्रीमियम डिजिटल कंटेंट मुहैया करायेंगे। समझौते के बाद इस ज्वाइंट बांड का नाम - बंगाली याहू.कॉम रखा गया है।भारत में हिन्दी, तमिल, मराठी के बाद, अब बंगाली भाषा में 'याहू' का कंटेंट उपलब्ध कराया जा रहा गया है

 
बच्चों से जुड़े मामले में मीडिया के लिए हो दिशानिर्देश: दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फलक एवं बच्चों से सम्बंधित ऐसे मामलों में तथ्यों का खुलासा करने एवं मीडिया को दिशा निर्देश देने के लिए बुधवार को राज्य सरकार से एक समिति का गठन करने के लिए कहा। न्यायालय ने ऐसे मामलों में मीडिया पर नियंत्रण के लिए दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिया। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ए.के. सीकरी एवं न्यायमूर्ति आर.एस. एंडलॉ की खंडपीठ ने मीडिया को दिशा निर्देश देने के लिए दिल्ली सरकार से एक समिति का गठन करने के लिए कहा जिससे इसकी प्रारम्भिक रपट सात मार्च तक आ सके

 
16 फरवरी को दिया जायेगा जवाहरलाल दर्डा पत्रकारिता पुरस्कार

पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से 16 फरवरी की शाम चार बजे जवाहरलाल दर्डा पत्रकारिता पुरस्कार और अशोक गहलोत लोकमत मित्रता पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष एलएल शर्मा ने बताया कि प्रेस क्लब परिसर में आयोजित होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल शिवराज पाटिल होंगे। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय सड़क और परिवहन मंत्री डॉ. सीपी जोशी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह और सांसद एवं लोकमत समाचार पत्र समूह के अध्यक्ष विजय दर्डा होंगे

 
'जागरण सिटी प्लस' का कम्युनिटी की ख़बरों पर जोर

कम्युनिटी न्यूज़पेपर का एक मात्र उद्देश्य स्थानीय समाचारों को प्रकाशित करना होता है जिससे वे अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ सकें। ऐसे समाचारपत्र पाठकों की जिंदगी को प्रतिबिंबित करते हैं और उन ख़बरों को महत्व देते हैं जो आम-आदमी की जिंदगी में रोजाना प्रभाव डालती है, चाहे वह पीपल न्यूज़ हो या समुदाय में होने वाली कोई घटना या ईवेंट्स

 
3 मार्च तक न्यूज चैनल नहीं दिखा पाएंगे एग्जिट पोल-ओपिनयन पोल

 चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर में विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक एक्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया है जो तीन मार्च तक प्रभावी रहेगा।आयोग ने मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में इलेक्ट्रानिक मीडिया पर किसी प्रकार के ओपिनयन पोल पर भी रोक लगा दी है। जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 126 के तहत यह प्रतिबंध मतदान समाप्त होने के 48 घंटे पहले से प्रभावी होगा

 
संडे इंडियन खोज रहा है स्टेट ऑफ द स्टेट्स

 सुशासन और विकास के विभिन्न महत्वपूर्ण मानकों के आधार पर एनडीए शासित राज्यों ने उन राज्यों से बेहतर प्रदर्शन किया है जहां कांग्रेस की सरकारें हैं. देश के सभी प्रमुख सूबों का सूरते हाल जानने के लिए किए गए द संडे इंडियन- अबैकस मार्केट रिसर्च के जनमत सर्वेक्षण (स्टेट ऑफ द स्टे्टस ) में यह नतीजा सामने आया है

 
देहरादून हिंदुस्तान के नये संपादक गिरीश गुरनानी बने, कई संस्थानों में फेरबदल

 हाल ही में अमर उजाला, हिमाचल के प्रभारी संपादक पद से इस्‍तीफा देने वाले गिरीश गुरनानी ने हिंदुस्‍तान ज्‍वाइन कर लिया है। हिंदुस्तान में गिरीश गुरनानी को देहरादून एडिशन की संपादकीय जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब वो संपादक की भूमिका निभायेंगे। वहीं देहरादून के संपादक दिनेश पाठक को हिंदुस्‍तान, कानपुर का संपादक बनाकर भेज दिया गया है। कानपुर में संपादक की भूमिका निभा रहे विश्‍वेशर कुमार को भागलपुर भेजा जा रहा है

 
बनारस और गोरखपुर से लॉन्च हुआ 'जनसंदेश टाइम्स', नोएडा की तैयारी

उत्तर प्रदेश में इन दिनों चुनावों का दौर हैं ऐसे समय में, 'जनसंदेश टाइम्स' प्रबंधन अखबार का विस्तार कर रहा है। इसी क्रम में, 5 और 6 फरवरी को बनारस और गोरखपुर एडिशन लॉन्च किया गया। 20 पेज का यह अख़बार लोकल ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा हैं। गोरखपुर में, 'दैनिक जागरण' में काफी समय तक काम कर चुके शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी और बनारस में 'अमर उजाला' में रहे आशीष बागची इसे हेड कर रहे हैं

 
संस्कृत अखबार, 'इंडियन नेचर' हुआ शुरू

संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के मकसद से दिल्ली से संस्कृत अखबार, 'इंडियन नेचर' की शुरुआत की गई है। इस अखबार को शुरू करने के बारे में अखबार के संपादक, विनय कुमार झा ने समाचार4मीडिया को बताया, "मुझे इस अखबार को शुरू करने का आइडिया उर्दू अखबारों से आया। मैंने सोचा कि जब उर्दू के पाठक कम होते हुए भी मीडिया इंडस्ट्री में उर्दू अखबार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वो उर्दू ज़बान को बचाने में कामयाब हो रहे हैं। तो क्यों ना संस्कृत भाषा में भी एक अखबार की शुरुआत की जाये

 
हरिभूमि का भोपाल एडिशन जुलाई में, अगला पड़ाव ग्वालियर

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक हरिभूमि मध्यप्रदेश में अपने विस्तार की योजना बना रहा है। ग्रुप अपना भोपाल एडिशन जुलाई में शुरू करने जा रहा है। एमपी में अखबार का यह दूसरा एडिशन है। इससे पहले जबलुपर एडिशन साल 2008 में शुरू किया गया था। भोपाल एडिशन के लिए तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। इसके लिए टीम का गठन की प्रक्रिया भी चल रही है। इस बारे मे ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने बताया कि हम लोग इसे जुलाई में लॉन्च कर देंगे। और इसी साल हम लोग दो और एडिशन मध्यप्रदेश में ग्वालियर और छत्तीसगढ़ में रायगढ़ एडिशन शुरू करेंगे

 
वीरेंद्र मिश्रा का वीकली शो नमस्ते इंडिया आस्था चैनल पर

लंबे अर्से के बाद फिर से टेलीविजन पर सांस्कृतिक मैगजीन लौट रही है। आपको शायद सुरभि की याद होगी जिसे सिद्धार्थ काक और रेणुका शहाणे दूरदर्शन पर लेकर आते थे। उस दौर को वापस लेकर आ रहे है वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र मिश्र और इस साप्ताहिक सांस्कृतिक मैगजीन का नाम है नमस्ते इंडिया। आस्था चैनल इस कार्यक्रम का प्रसारण प्रत्येक रविवार रात नौ बजे होगा। वीरेंद्र हाल के दिनों तक दूरदर्शन के साथ जुड़े हुए थे. दूरदर्शन में भी वीरेंद्र इसी तरह को इंडिया एडवांटेज नाम से कर रहे थे

 
नक्षत्र न्यूज से एडिटर-इन-चीफ गुंजन सिंहा का इस्तीफा, कई संस्थानों में फेरबदल

हिंदी बेल्ट मेँ अपने विस्तार करने की तैयारी में नक्षत्र न्यूज के एडिटर-इन-चीफ गुंजन सिन्हा ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों की माने तो गुंजन सिन्हा दोबारा से न्यूज11 के साथ जुड़ने जा रहे हैं। इससे पहले भी वे न्यूज 11 में चैनल हेड की भूमिका निभा चुके हैं। न्यूज11 में हरिनारायण सिंह के चैनल हेड के पद से इस्तीफा देने के बाद खाली पड़ा हुआ है। जिनके स्थान पर गुंजन सिन्हा की नियुक्ति की जा रही है। नक्षत्र न्यूज से पहले वे आर्यन टीवी के हेड रह चुके हैं

 
 
 
 
UNSUBSCRIBE If you want to be removed from the mailing list click on UNSUBSCRIBE link.
If you're having trouble viewing this email, please click here.
Access exchange4media.com on your mobile www.exchange4media.mobi



--
Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited-banga.blogspot.com/

No comments: