Friday, February 10, 2012

Fwd: [Indians Against Fascist BJP & RSS] बलराज मधोक जैसे प्रखर हिंदूवादी नेता भाजपा से...



---------- Forwarded message ----------
From: Ambalal Chauhan <notification+kr4marbae4mn@facebookmail.com>
Date: 2012/2/10
Subject: [Indians Against Fascist BJP & RSS] बलराज मधोक जैसे प्रखर हिंदूवादी नेता भाजपा से...
To: Indians Against Fascist BJP & RSS <215196645205736@groups.facebook.com>


बलराज मधोक जैसे प्रखर हिंदूवादी नेता भाजपा से...
Ambalal Chauhan 9:07pm Feb 10
बलराज मधोक जैसे प्रखर हिंदूवादी नेता भाजपा से निकाल ही दिए गए थे. सेक्यूलर दिख कर प्रधानमंत्री बनने की जुगत में जिन्ना की तारीफ़ करते हुए अडवानी जी हिन्दुओं के नेता ही नहीं रहे. बाकी छोटे नेताओं के बड़े अहंकारों ने हिंदुत्व को एक जुट करने के बजाय अपनी संभावना तलाशते हुए विखंडित ही कर डाला, जैसे राज नाथ सिंह आज हिन्दुओं के नहीं ठाकुरों के नेता हैं, कलराज मिश्रा हिंदुत्व के नेता नहीं अभिनेता ही हैं. मुरली मनोहर जोशी लुप्त हैं. विनय कटियार राय बरेली और खीरी लखीमपुर के कुर्मी बहुल क्षेत्रों से चुनाव लड़ कर खेत रहने के बाद अब महज कुर्मी नेता ही हैं. केशरी नाथ त्रिपाठी का सभी को पता है कि इलाहाबाद में अतीक से लम्बे समय से चला आ आरहा चुनावी साझा है. उमा भारती सत्ता के गलियारे की साध्वी हैं सो लोधी बहुल इलाके से चुनाव लड़ कर अपने लोधी नेता के असली स्वरुप में आ चुकी हैं. अब बचे अरुण जेटली और सुषमा स्वराज जिनका चरित्र पूर्णतः वातानुकूलित है. रही बात राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकारी की सो वह अपनी काया से गल्ला मण्डी के आढतिया ज्यादा लगते हैं , जन नेता कम. कुल मिला कर भाजपा में आज कोई ऐसा व्यक्ति ही नहीं जो सम्पूर्ण हिदुत्व के प्रवक्ता और नेता होने का दावा कर सके. बचता है एक अकेला नरेंद्र मोदी जिस पर हिन्दुओं को अभी पूरा विश्वास है लेकिन पहचान के संकट से जूझ रहे भाजपा के बाकी नेता उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में आने ही नहीं देते. कश्मीर में तिरंगा फहराने वाला एक और युवा चेहरा था अनुराग ठाकुर उसका भी इस्तेमाल नही किया जा रहा. याद रहे हिजड़े विकराल और स्वस्थ दीखते हैं, उनकी आवाज़ भी बुलंद होती है, नगाड़े भी जोरदार बजाते हैं पर युद्ध नही जीत सकते." ---- राजीव चतुर्वेदी Observe, modi isnt canvassing in any state ! Is he going to launch a new BJP after these elections /

View Post on Facebook · Edit Email Settings · Reply to this email to add a comment.



--
Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited-banga.blogspot.com/

No comments: