Wednesday, February 8, 2012

Fwd: [The Buddha's Way] दलित बच्चे के कान उखाड़ दिए……



---------- Forwarded message ----------
From: Akash Tayade <notification+kr4marbae4mn@facebookmail.com>
Date: 2012/2/9
Subject: [The Buddha's Way] दलित बच्चे के कान उखाड़ दिए……
To: The Buddha's Way <209745082432129@groups.facebook.com>


दलित बच्चे के कान उखाड़ दिए…… February 8th,...
Akash Tayade 11:05am Feb 9
दलित बच्चे के कान उखाड़ दिए……
February 8th, 2012 admin
[aashutosh jaiswaal]

पुलिस वालों ने नाखून हमारे कान में अड़ाकर हमारे कान फाड़ दिए…हमारे कान जोड़ के दो. कहीं शादी नहीं होगी."यह शब्द हैं उस 13-वर्षीय गरीब, दलित बच्चे के जो कथित रुप से पुलिस की ज़्यादती का शिकार हुआ है.दिल दहला देने वाली ये घटना मध्यप्रदेश के सागर ज़िले की है. पुलिस वालों ने उसकी इतनी पिटाई की कि उसके कान के नीचे का भाग ही अलग कर दिया. नरेंद्र अहीरवार के कान का यह भाग अब कभी नहीं जुड़ पाएगा.पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस बच्चे को सागर ज़िले की पुलिस ने दो हज़ार रुपए की चोरी के एक मामले में उठाया था.पूछने पर कि अब उसका हाल कैसा है तो नरेंद्र ने कहा, "भयंकर दर्द होता है.उसने बताया कि उन्हें दो पुलिस वालों ने चोरी के इल्ज़ाम में उसे पकड़ा था. उसने कहा, "हमने चोरी नहीं की थी. चोरी करने वाला लड़का हमारी बगल में खड़ा था तो उन्होंने समझा कि हम भी साथ हैं.उसने कहा कि पुलिस वाले बिना कुछ पूछे उसे पीटने लगे. "नाखून अड़ा के कान फाड़ दिया. हमारे हाथ में भी मारा. फिर उन्होंने छाती में फट्टी मारी और फिर दवाई कराई.यह लड़का भट्ठे में काम करता है. पढ़ाई छोड़नी पड़ी क्योंकि घर का खर्च चलाना था. उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. नरेंद्र के पांच भाई और पांच बहनें हैं.उसने बताया, "हम भट्ठे में काम करते है और मां बीड़ी बनाती हैं तब घर का खर्च चलता है.पुलिस अधीक्षक प्रमोद वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुर्भागयपूण घटना है और पुलिस की छवि के लिए बहुत बड़ा धब्बा है.उन्होंने कहा, "जांच में दोषी पाए गए दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है और कठोर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.इन धाराओं में अनुसूचित जाति/ जनजाति की विभिन्न धाराओं के तहत मुक़दमा भी शामिल है.कुछ महीने पहले संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यह कहा गया था कि भारत में दलितों की स्थित काफी खराब है और यहाँ हर 18 वें मिनट में कोई न कोई दलित अत्याचार का शिकार होता है.

View Post on Facebook · Edit Email Settings · Reply to this email to add a comment.



--
Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited-banga.blogspot.com/

No comments: