Thursday, February 9, 2012

नौकरी और शिक्षण संस्थानों में अल्पसंख्यक पिछड़ों को आरक्षण की मांग

नौकरी और शिक्षण संस्थानों में अल्पसंख्यक पिछड़ों को आरक्षण की मांग

Thursday, 09 February 2012 13:37

पटना, नौ फरवरी (एजेंसी) बिहार कांग्रेस ने राज्य में पिछड़े अल्पसंख्यकों को सरकारी नौकरियों तथा शिक्षण संस्थानों में साढ़े चार फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर आज यहां धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर के नेतृत्व में पार्टी और इसके अनुषंगी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक गांधी मैदान के पास करगिल चौक पर पिछड़े अल्पसंख्यकों को बिहार में सरकारी सेवाओं और शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए 4.5 फीसदी आरक्षण देने की मांग के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। 
कैसर ने कहा, '' पिछडेÞ अल्पसंख्यकों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार के लिए मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने सरकारी नौकरी और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की घोषणा की है लेकिन राज्य सरकार इसकी अनदेखी कर रही है। बिहार में पिछड़े अल्पसंख्यक वर्ग के लोग तंगहाल हैं।''

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पार्टी की मांग को स्वीकार नहीं किया तो पिछड़े अल्पसंख्यकों के हक में अभियान तेज किया जाएगा। 10 दिनों बाद बिहार विधानमंडल का घेराव होगा और पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 
प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा , '' नीतीश सरकार पिछड़े अल्पसंख्यकों के हितों की अनदेखी कर रही है। केंद्र के निर्णय के अनुसार राज्य सरकार को भी सूबे में 4.5 फीसदी आरक्षण देना चाहिए।''

No comments: