Thursday, February 23, 2012

तो भूलवश नकार दी गई थी ‘आइंस्टीन की थ्योरी’...

तो भूलवश नकार दी गई थी 'आइंस्टीन की थ्योरी'...

hursday, 23 February 2012 14:56

वाशिंगटन, 23 फरवरी (एजेंसी) पिछले वर्ष एक प्रयोग में यह बात सामने आई थी कि कुछ कण प्रकाश की गति से भी तेज चलने में सक्षम हैं जिससे मशहूर वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन की 'थ्योरी आॅफ रिलेटिविटी' को नकारे जाने के संकेत मिले थे। पर अब एक अमेरिकी जर्नल ने इस बात का खुलासा किया है कि प्रयोग में कुछ तकनीकी खामी के कारण ऐसे परिणाम सामने आये थे।
'साइंस' जर्नल की रिपोर्ट में प्रयोग से जुड़े लोगों का हवाला देते हुये कहा गया है कि जीपीएस यूनिट और कंप्यूटर के बीच विद्युत तारों के गलत जुड़ाव के कारण ऐसा हुआ।


शुरुआती रिपोर्ट से विज्ञान जगत में कौतूहल और संशय का माहौल बन गया था क्योंकि इन परिणामों से 
आइंस्टीन की थ्योरी का खंडन हो रहा था।
स्विट्जरलैंड की संस्था 'सर्न' ने उस समय कहा था कि प्रयोग के दौरान न्यूट्रीनो नाम के कण तय दूरी पर प्रकाश के कणों से 2.3 मिलीसेकंड पहले पहुंचे थे।
अब साइंस जर्नल का कहना है कि समय में यह अंतर तारों की गड़बड़ी के चलते आया है। तारों को ठीक करने पर इस गड़बड़ी का पता चला है।
हालांकि जर्नल ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस प्रयोग को सिद्ध करने के लिये दोबारा प्रयोग किये जाने हैं।

No comments: