Saturday, February 4, 2012

भाकपा ने आयोग से की ‘पेड न्यूज’ की शिकायत

लखनऊ, चार फरवरी (एजेंसी) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी :भाकपा: ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तमाम निजी समाचार चैनलों द्वारा 'पेड न्यूज' का प्रसारण किये जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। 
भाकपा के राज्य सचिव गिरीश ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा को आज लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि आयोग के कड़े निर्देशों के बावजूद निजी समाचार चैनल 'पेड न्यूज' का प्रसारण कर रहे हैं।
उन्होंने पत्र में कहा कि समाचार के नाम पर सपा, बसपा,  भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के भाषणों का सजीव प्रसारण किया जा रहा है। साथ ही इन दलों के नेताओं पर 15-15 मिनट के फीचर भी प्रसारित हो रहे हैं।
गिरीश ने कहा कि भाकपा राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त छह दलों में से है और वह 51 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन उसकी गतिविधियों को किसी भी चैनल पर जगह नहीं दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर 'पेड न्यूज' का मामला है, जिसकी गम्भीरता से जांच कराकर कार्रवाई की जानी चाहिये।

No comments: