Tuesday, February 14, 2012

मंत्रियों, विधायकों को नैतिकता का पाठ पढ़ाएगी भाजपा

बेंगलूर, 14 फरवरी (एजेंसी) सदन में अपने तीन सदस्यों के अश्लील क्लिप
देखने के मामले में घिरी कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा ने अपने मंत्रियों
और विधायकों को अनुशासन और नैतिकता सिखाने के लिए एक प्रशिक्षण सत्र
आयोजित करने का फैसला किया है।


मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा के आधिकारिक निवास 'कृष्णा' में आयोजित
कोर कमेटी की बैठक में 'चिंतन मनन' नामक सत्र आयोजित करने का फैसला किया
गया जिसमें मंत्रियों और विधायकों को अनुशासन और नैतिकता का पाठ पढ़ाया
जाएगा।
भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष के एस ईश्वरप्पा ने संवाददाताओं से कहा,
''हमने शहर में 24 और 25 फरवरी को 'चिंतन मनन' बैठक आयोजित करने का फैसला
किया है। राज्य स्तरीय कार्यकारियों की बैठक अब मेंगलूर के बजाया बेंगलूर
में दो दिन के लिए एक मार्च से आयोजित की जाएगी।''
अश्लील क्लिप संबंधी मामले में पूर्व मंत्री लक्ष्मण सवादी, सी सी पाटिल
और कृष्णा पालेमर का नाम सामने आने के बाद भाजपा ने इस माह में बीजापुर
और अन्य जगहों पर प्रस्तावित अपने क्षेत्र स्तरीय सम्मेलनों को स्थगति
करने का फैसला किया था।

No comments: