Monday, February 6, 2012

इराक में मारे गये अमेरिकियों के सम्मान में रात्रिभोज देंगे ओबामा

इराक में मारे गये अमेरिकियों के सम्मान में रात्रिभोज देंगे ओबामा

Tuesday, 07 February 2012 11:47

वाशिंगटन, सात फरवरी (एजेंसी) अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा इराक युद्ध में मारे गये सैनिकों के सम्मान में इस महीने के आखिर में व्हाइट हाउस में विशेष रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। 
इराक से अमेरिकी सैनिकों की आखिरी टुकड़ी लौटने के दो महीने बाद आयोजन किया जा रहा है।
रात्रिभोज का आयोजन 29 फरवरी को होगा और इराक में संघर्ष में भूमिका निभाने वाले और मारे गये सैकड़ोंं अमेरिकियों को श्रद्धांजलि देने के लिए कई लोग इसमें भाग लेंगे।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने


कहा कि रात्रिभोज के माध्यम से इराक की जंग में शहीद हुए बहादुर सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति देश की ओर से आभार व्यक्त किया जाएगा।
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक युद्ध का विरोध करते हुए सत्ता हासिल की थी और दोबारा चुने जाने के लिए वह अपने अभियान में इस बात पर जोर देंगे कि आठ साल तक चले युद्ध से सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी का वादा उन्होंने निभाया।
इराक में चले संघर्ष में अमेरिका के करीब 4500 सैनिक जान गंवा चुके हैं और हजारों जवान घर लौट आये जिन्होंने कई तरह की चोट सहीं।

No comments: