Saturday, February 4, 2012

मनरेगा को और पारदर्शिता की जरूरत: अरूणा राय

मनरेगा को और पारदर्शिता की जरूरत: अरूणा राय

Saturday, 04 February 2012 18:28

तिरूवनंतपुरम, चार फरवरी (एजेंसी) प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अरूणा राय ने आज कहा कि कई राज्य राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना :मनरेगा: के तहत किये गये कार्यों की निगरानी के लिए स्वतंत्र आडिटा के पक्ष में नहीं हैं जबकि इससे और पारदर्शिता आएगी। 
अरूणा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कई राज्य मनरेगा के तहत किये गये कार्यों की निगरानी के लिए स्वतंत्र आडिट के इच्छुक नहींं हैं जबकि इस तरह की प्रणाली स्थापित करने से पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और मनरेगा को लागू करने में भ्रष्टाचार को काफी हद तक लगाम कसेगी।

अरूणा ने कहा कि आंध्र प्रदेश राज्य सरकार ने स्वतंत्र आडिट प्रक्रिया लागू की जिससे राज्य में इस योजना में 100 करोड़ रूपये का भ्रष्टाचार सामने आया।
उन्होंने कहा कि देश के लोगों में मनरेगा के बारे में अच्छी जागरूकता है लेकिन इसे अब तक 'मांग आधारित रोजगार कार्यक्रम' नहीं बनाया गया है।

No comments: