Saturday, February 4, 2012

चिदंबरम को जेल जाना ही होगा : सुब्रमण्यम स्वामी

चिदंबरम को जेल जाना ही होगा : सुब्रमण्यम स्वामी

Saturday, 04 February 2012 18:31

नयी दिल्ली, चार फरवरी (एजेंसी) 2जी स्पेक्ट्रम मामले में गृहमंत्री पी. चिदंबरम को सह-आरोपी बनाने की याचिका दिल्ली की एक अदालत द्वारा खारिज किये जाने के बाद जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि इसके खिलाफ वह 'उच्च्ंची अदालत' में अपील करेंगे और आज नहीं तो कल चिदंबरम को जेल जाना ही होगा। 
अदालत के फैसले पर हैरानी जताते हुए स्वामी ने कहा कि उनका पक्ष ''काफी मजबूत'' है और वह इस फैसले के खिलाफ एक महीने के भीतर उच्च्ंची अदालत में अपील करेंगे।
उन्होंने कहा कि टू जी स्पेक्ट्रम मामले में शुरूआती दौर में उन्हें निचली अदालत में ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था लेकिन अंतत: शीर्ष अदालत में उनके वाद को स्वीकार किया गया और 122 लाइसेंसों को रद्द करने का फैसला सामने आया। 
दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल के टू जी स्पेक्ट्रम में कोई राजस्व नुकसान नहीं होने के दावे पर चुटकी लेते हुए स्वामी ने कहा, '' सिब्बल को शून्य से आगे गिनती आती ही नहीं है।''   

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, '' मैं दूसरी अदालत में जाउच्च्ंगा। मैं इसके खिलाफ निश्चित रूप से अपील करुंगा।''
स्वामी ने जोर देते हुए कहा कि उनका पक्ष चिदंबरम और ए. राजा दोनों के ही खिलाफ 'काफी मजबूत' है। राजा 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में मुख्य आरोपी हैं। 
उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने पहले कहा था कि किसी निचली अदालत के फैसले को सीधे ही शीर्ष अदालत में भी चुनौती दी जा सकती है और वह इस विकल्प पर भी विचार करेंगे।
स्वामी ने कहा, ''जब तक चिदंबरम को सभी अदालतों में निर्दोष साबित नहीं कर दिया जाता तब तक किसी एक अदालत द्वारा उन्हें सही कैसे ठहराया जा सकता है।''
उन्होंने कहा, ''मेरे लिए यह नयी बात नहीं है। मैं अपील करुंगा। पहली बार मेरी कोई याचिका खारिज नहीं की गयी है।''


No comments: