Wednesday, February 22, 2012

माया के ताकतवर मंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश

माया के ताकतवर मंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश

Wednesday, 22 February 2012 17:38

लखनऊ, 22 फरवरी (एजेंसी) उत्तर प्रदेश के चुनावी मौसम में लोकायुक्त द्वारा मायावती सरकार को तगड़ा झटका मिला है।

लोकायुक्त ने आज सूबे के ताकतवर कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी तथा उनकी पत्नी हुस्ना के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति रखने के मामले की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की।

 

लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन. के. मेहरोत्रा ने यहां बताया, ''मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी तथा उनकी विधान परिषद सदस्य पत्नी हुस्ना सिद्दीकी के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति हासिल करने के मामले में सीबीआई की शाखा प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराने की सिफारिश की गयी है।''

उन्होंने बताया कि सिद्दीकी की सम्पत्ति की जांच में काले धन को सफेद करने :मनी लॉण्ड्रिंग: की बात साफतौर पर उजागर हुई है। इस मामले की जांच अपराध अन्वेषण एजेंसी ही कर सकती है।
लोकायुक्त ने सीबीआई जांच की सिफारिश जगदीश नारायण शुक्ला नामक व्यक्ति की शिकायत पर जांच के बाद की है। शुक्ला ने एक दर्जन से ज्यादा विभागों के कैबिनेट मंत्री सिद्दीकी तथा उनकी पत्नी हुस्ना पर अकूत बेनामी सम्पत्ति हासिल करने का इल्जाम लगाया है।

No comments: