Tuesday, February 14, 2012

सपा और बसपा ने की बुंदेलखण्ड की घोर उपेक्षा: राहुल

हरदोई, 14 फरवरी (एजेंसी) राहुल गांधी ने आज सपा और बसपा पर बुंदेलखण्ड
की उपेक्षा का आरोप लगाया । और कहा कि इस अति पिछड़े क्षेत्र का विकास
करना पिछले 22 वर्षों के दौरान राज्य में ज्यादातर समय तक सत्तारूढ़ रही
इन दोनों पार्टियों की जिम्मेदारी थी लेकिन उनके कान पर जूं नहीं रेंगी
और कांग्रेस नीत केंद्र सरकार ने ही पहल करते हुए आठ हजार करोड़ रुपए का
पैकेज दिया।
राहुल ने यहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा
''बुंदेलखण्ड की मदद करना दिल्ली की सरकार का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश
सरकार का काम है लेकिन फिर भी हमने इस क्षेत्र के विकास के लिये आठ हजार
करोड़ का पैकेज दिलवाया, मगर वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।''
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुंदेलखण्ड के प्रति प्रदेश
सरकार की उपेक्षा को देखते हुए मात्र दो मिनट में आठ हजार करोड़ रुपए का
पैकेज देने का फैसला कर लिया। उस धनराशि से पूरा बुंदेलखण्ड बदला जा सकता
था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
राहुल ने बुंदेलखण्ड पैकेज में गबन का आरोप लगाते हुए कहा ''किसानों के
ट्रैक्टर मंत्रियों के बच्चों को मिले। क्षेत्र में कुएं नहीं बने। जब
मैंने यह बात उठाई तो मायावती ने कहा कि राहुल नाटक कर रहा है।''
उन्होंने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को घेरते हुए कहा ''चुनाव का वक्त
आया तो मुलायम सिंह भी बुंदेलखण्ड पहुंच गये। भाषण शुरू हो गये और कहा कि
वह बुंदेलखण्ड को इस्राइल बना देंगे। क्षेत्र की जनता को इस्राइल नहीं,
रोटी और पानी चाहिये.... वादे नहीं चाहिये।''
राहुल ने कहा कि मायावती चार बार राज्य की मुख्यमंत्री रहीं और मुलायम
सिंह तीन बार इस पद पर रहे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा ''मायावती चार बार मुख्यमंत्री बनीं, मुलायम तीन बार बने।
मैं पूछना चाहता हूं कि पिछले पांच सालों में आपने उन्हें किसी गांव में
देखा......... किसी गरीब का हाल लेते हुए देखा।''
कांग्रेस महासचिव ने कहा ''हमने बुनकरों के साथ योजना आयोग के लोगों को
बैठाया और कहा कि उनसे बात करके समझिये कि क्या समस्या है। आपका हजारों
करोड़ रुपए कर्ज माफ कराया। यह काम मुलायम सिंह और मायावती का था, लेकिन
हमने किया।''
कांग्रेस महासचिव ने कहा ''हम यहां आपसे वोट मांगने या वादे करने नहीं आए
हैं। हम आपसे सिर्फ एक बात कहने आए हैं कि आपमें शक्ति और जानकारी है,
मगर वह जाया हो रही है। अगर नेताओं ने आपका हाथ पकड़ लिया, झूठे वादे के
बजाय काम किया तो उत्तर प्रदेश खड़ा हो जाएगा जिसकी गूंज पूरी दुनिया में
सुनाई देगी।''
राहुल ने कहा ''उत्तर प्रदेश का यह हाल देखकर मुझे गुस्सा आता है। इस
प्रदेश को बदलना है। कभी हाथी तो कभी साइकिल के वादों से बचना होगा।
भाजपा की तो बात ही नहीं करूंगा। वे तो गये।''
उन्होंने भाजपा के 'इंडिया शाइनिंग' के नारे की आलोचना करते हुए कहा कि
अगर इस पार्टी के लोग किसी युवक से या किसान से पूछ लेते कि भारत चमक रहा
है या नहीं, तो वे यह नारा नहीं देते।
राहुल ने कहा ''भाजपा के सबसे बड़े नेता आडवाणी जी ने कहा कि एक रात वह
अपने घर में टीवी देख रहे थे तभी एक इश्तेहार आया जिसमें एक सज्जन चमकदार
सूट पहने थे। उसमें एक व्यक्ति ने कहा कि इंडिया शाइनिंग। बस तभी से यह
राजग का नारा बन गया।''
उन्होंने कहा ''उस वक्त मैं भी लोकसभा का चुनाव लड़ रहा था तो यह नारा
देखा। मैंने तभी कहा था कि आप चुनाव हार गये। राजनेता का काम टीवी से
नारे उठाने का नहीं होता बल्कि मजदूरों, किसानों, गरीबों, नौजवानों से
बात करने से होता है।
राहुल ने कहा कि उन्होंने देश की जनता से जितना सीखा है उतना तो उन्हें
इंग्लैंड और अमेरिका के प्रोफेसर भी नहीं सिखा पाये।
उन्होंने कहा ''शक्ति आपके पास है, हमारा काम आपकी शक्ति को संसद में
पहुंचाना है। अगर नेता कहें कि वे आपके प्रदेश को बदल देंगे, तो वह झूठ
कहते हैं। अगर उत्तर प्रदेश को बदलना है तो आपकी शक्ति को विधानसभा और
लोकसभा में पहुंचाना है।''

No comments: