Tuesday, February 14, 2012

जासूसी के आरोपों से वीना मलिक का इनकार

दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि वीना मलिक ने आईएसआई के लिए जासूसी
करने के आरोपों से इनकार किया है। अदालत ने एक भारतीय पत्रिका में वीना
की कथित नग्न तस्वीर प्रकाशित होने के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
करने की शिकायत के मामले में जांच का काम पुलिस को सौंपा था।
दिल्ली पुलिस ने अदालत के आदेश का पालन करते हुए दाखिल अपनी कार्रवाई
रिपोर्ट :एटीआर: में यह जानकारी दी है। वीना मलिक की कथित नग्न तस्वीर
में उनके हाथ पर आईएसआई लिखा टैटू भी था।
शिकायत के अनुसार टैटू इशारा करता है कि वीना मलिक पाकिस्तानी खुफिया
एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहीं थीं जिसकी जांच होनी चाहिए।
वीना मलिक ने पत्रिका के लिए नग्न तस्वीर खिंचाने की बात से इनकार करते
हुए दावा किया कि मुखपृष्ठ पर प्रकाशित चित्र से छेड़छाड़ की गयी है।
अदालत ने एटीआर को रिकार्ड में लिया और मामले में विस्तार से सुनवाई के
लिए दो मार्च की तारीख मुकर्रर की।
मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट पूर्वा सरीन ने कहा, ''जामिया नगर थाने के एसएचओ
द्वारा एटीआर रिपोर्ट दाखिल कर दी गयी है। वीना मलिक का बयान :एटीआर
में: दिया गया है। दलीलों पर सुनवाई दो मार्च को होगी।''
इससे पहले मजिस्ट्रेट ने 12 जनवरी को पुलिस से पूछा था कि वीना मलिक के
खिलाफ शिकायत पर क्या कार्रवाई की गयी है।
जामिया नगर में मस्जिद के इमाम महिदुल हसन ने वकील अनवर अहमद के माध्यम
से शिकायत दाखिल कर वीना मलिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 124ए के तहत
प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी।

No comments: