Thursday, February 23, 2012

उप्र में किसान हक मांगे तो नक्सली कहा जाता है: राहुल गांधी

उप्र में किसान हक मांगे तो नक्सली कहा जाता है: राहुल गांधी

Friday, 24 February 2012 09:37

गाजियाबाद 24 फरवरी (एजेंसी) राहुल गांधी ने कहा कि किसान को अपना हक गोलियां बरसाई जाती हैं। जबकि बिल्डरों को करोड़ों की जमीन कौड़ियों के मोल दे दी जाती है । 
राहुल ने यहां एक चुनाव सभा में कहा कि 22 वर्षों में उत्तर प्रदेश के आम आदमी को कुछ फायदा नहीं हुआ । इस बीच भाजपा सपा और बसपा ने सूबे में राज किया है। सपा मुखिया मुलायम सिंह तीन बार मुख्यमंत्री बने और मायावती चार बार । लेकिन लोगों को न तो सुविधाएं मिली न रोजगार । देश के हर कोने में उत्तर प्रदेश के लोग रोजगार के लिए भटकते देखे जाते हैं । 

भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने 2004 में नारा दिया था इंडिया शाइनिंग ्र पर हुआ क्या। देश की जनता ने उन्हें नकार दिया । 
कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने का आग्रह करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बदलाव की जरूरत है और वह करना है।

No comments: