Friday, February 17, 2012

नौकरी वीजा खारिज करने पर उठे सवाल

नौकरी वीजा खारिज करने पर उठे सवाल

Friday, 17 February 2012 15:37

वाशिंगटन, 17 फरवरी (एजेंसी) अमेरिका में 'नौकरी' वीजा को खारिज करने पर लोगों ने चिंता जाहिर की है। और अमेरिकी सांसदों और उद्योगपतियों ने इस मुद्दे पर ओबामा प्रशासन के समक्ष सवाल उठाया है और चेतावनी दी है कि इससे अमेरिकी कारोबारी हित प्रभावित होगा। अधिकारियों ने अमेरिका संसद :कांग्रेस: की समिति को बताया कि पिछले साल 26 फीसद एचवनबी वीजा के आवेदन खारिज किए गए जो हाल के दिनों का उच्चतम स्तर है। यह भी बताया कि कुछ मामलों में केवल सतही कारणों से वीजा देने से इन्कार कर दिया गया।

कांग्रेस की एक उपसमिति के अध्यक्ष एल्टन गैलेग्ली ने कहा कि आंकड़ों के मुताबिक 2008 से 2010 के बीच कुछ विशेष वर्गों में वीजा देने से इन्कार किया गया।
उन्होंने कहा कि व्यवसायी समुदाय भी इस बारे में चिंतित है कि उनका विदेशी कर्मचारियों को रखने का आवेदन खारिज कर दिया गया।  सांसदों का कहना था कि कई मामलों में वीजा देने से मना करने के पीछे उचित वजह नहीं दिखाई देती।

No comments: