Friday, February 17, 2012

सीबीआई ने काला धन निकालने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर जोर दिया

सीबीआई ने काला धन निकालने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर जोर दिया

Friday, 17 February 2012 18:11

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (एजेंसी) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विदशों में अवैध रूप से जमा धन की खोज तथा वसूली के लिए आज कानून लागू करने वाली अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। 
सीबीआई के निदेशक एपी सिंह ने यहां कहा, े बहुराष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्ट गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए हमें हर स्तर पर एक दूसरे का सहयोग करने की जरूरत है। इसके लिए सभी कानून प्रर्वतन एजेंसियों के बीच और प्रभावी सहयोग की आवश्यकता है। े
सिंह ने कहा कि वैश्विक सहयोग से काले धन की जब्ती तथा अपराधियों का अभियोजन तेज व और प्रभावी होगा। 
वे भ्रष्टाचार निरोधक व संपत्ति वसूली पर इंटरपोल के पहले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। इंटरपोल का यह अपनी तरह का पहला कार्यकÑम है जिसमें चीन, फिलीपिंस, थाइलैंड, सिंगापुर, श्रीलंका व इंडोनेशिया सहित 14 देशों के 38 प्रतिनिधि शामिल हुए।

सिंह ने कहा, े हमें यह स्वीकार करना होगा कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग दोतरफा रास्ता है और पारस्परिक स्तर पर किया जाता है। 
उल्लेखनीय है कि सीबीआई के निदेशक ने इस सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए अनुमान व्यक्त किया था कि विदेशों में लगभग 24.5 लाख करोड़ :लगभग 500 अरब डालर: कालाधन जमा है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह आंकड़ा कहां से आया।
इस आंकड़े की विश्वसनीयता को लेकर हर तरफ से सवाल उठे थे। सीबीआई निदेशक आज मीडिया से बात किए बगैर समारोह स्थल से निकल गए।


No comments: