Thursday, February 9, 2012

सेना प्रमुख उम्र विवाद: सरकार ने 30 दिसंबर का आदेश वापस लिया

सेना प्रमुख उम्र विवाद: सरकार ने 30 दिसंबर का आदेश वापस लिया

riday, 10 February 2012 12:34

नई दिल्ली, 10 फरवरी (एजेंसी) सेनाध्यक्ष उम्र से संबंधित विवाद की वैधानिक शिकायत पर सरकार ने अपना 30 दिसंबर 2011 का आदेश वापस लिया । लेकिन आर्मी चीफ की जन्मतिथि 10 मई 1950 को लेकर अड़ी हुई है।

शीर्ष अदालत में जनरल वीके सिंह की याचिका पर सुनवाई जारी है । अटार्नी जनरल ने कहा कि उम्र विवाद पर जनरल सिंह की याचिका पर सरकार का 21 और 22 जुलाई का आदेश कायम रहेगा ।

जनरल सिंह द्वारा दायर याचिका पर 10 फरवरी को होने वाली सुनवाई से दो दिन पहले शीर्ष अदालत में सेना प्रमुख की ओर से कल नए दस्तावेज भी दाखिल किए गए थे । सेना प्रमुख ने अपनी अर्जी को खारिज करने वाले दो आदेशों को रद्द करने की मांग की है।

गत तीन फरवरी को शीर्ष अदालत ने सरकार को सिंह की वैधानिक शिकायत को खारिज करने वाले 30 दिसंबर 2011 के आदेश को वापस लेने का विकल्प दिया था। उसने कहा था कि यह दुर्भावनापूर्ण लगती है।
सरकार को एक हफ्ते का वक्त देते हुए शीर्ष अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 10 फरवरी को निर्धारित की थी । न्यायालय ने कहा था कि अगर सरकार 30 दिसंबर 2011 का आदेश वापस लेती है तो जनरल सिंह को अन्य विकल्प उपलब्ध होंगे।
शीर्ष अदालत ने कहा था, ''इस बारे में स्पष्ट हो लें कि आप अपने 30 दिसंबर के आदेश को वापस लेना चाहते हैं या हम आदेश को निरस्त करें।''

No comments: