Wednesday, February 8, 2012

ओड़िशा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 19 हुई, न्यायिक जांच के आदेश

ओड़िशा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 19 हुई, न्यायिक जांच के आदेश

Wednesday, 08 February 2012 12:10

कटक , आठ फरवरी (एजेंसी) ओड़िशा के जहरीली शराब हादसे में इलाज के दौरान 14 और लोगों की मौत के साथ आज मरने वालों की संख्या 19 तक पहुंच गई। इसके चलते राज्य सरकार को घटना की न्यायिक जांच का आदेश देना पड़ा ।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार की रात कटक जिले के महीधारपाडा क्षेत्र में देसी शराब पीने वाले 13 लोगों का उपचार इस समय कटक के एससीबी मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल में चल रहा है ।
अस्पताल के अधीक्षक डीएन मोहराणा ने बताया कि मृतकों की संख्या कल तक पांच थी । यह आंकड़ा इलाज के दौरान अन्य व्यक्तियों की मौत के दौरान 19 तक पहुंच गया है ।

जिलाधिकारी गिरीश ने बताया कि कटक के महीधारपाडा और बालियंटा क्षेत्रों तथा पास के खुर्दा में कई गांवों में मौतें हुई हैं ।
उन्होंने बताया कि महीधारापाडा के पांच किलोमीटर के दायरे में जहरीली शराब से लोग प्रभावित हुए हैं । हादसा देसी शराब में खांसी के सीरप के घातक मिश्रण की वजह से हुआ जो भुवनेश्वर के रसूलगढ़ क्षेत्र स्थित एक फार्मा कंपनी से खरीदा गया था ।
फार्मा कंपनी की इकाई पर बीती रात छापा मारा गया और इसे सील कर दिया गया। आगे की जांच जारी है ।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं ।

No comments: