Thursday, February 23, 2012

कानपुर की सभी 10 विस सीटों पर मतदान शुरू

कानपुर की सभी 10 विस सीटों पर मतदान शुरू

hursday, 23 February 2012 09:41

कानपुर, 23 फरवरी (एजेंसी) उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव के पांचवे चरण में आज कानपुर की दस विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया ।


इससे पहले, शहर के सभी 1359 मतदान केन््रदों के 3116 मतदान स्थलों :पोलिंग बूथ: पर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी थीं ।
मतदान शुरू होते ही सुबह एसडी कालेज नवाबगंज और जेके कालोनी मतदान केन््रदों पर ईवीएम मशीनें खराब होने की खबर आई । लेकिन मशीनों को थोड़ी देर में ठीक कर दिया गया । 
जिले के 31 लाख 36 हजार 778 मतदाता आज 223 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम से करेंगे । इन मतदाताओं में से 17 लाख 46 हजार 38 पुरूष मतदाता और 13 लाख 90 हजार 740 महिला मतदाता हैं । 
शहर के मतदान केन््रदों पर सुबह से मतदाताओं की कतारें लगी हैं। सभी विधानसभा सीटों... कल्याणपुर, महाराजपुर, आर्यनगर, सीसामउच्च्, गोविंदनगर, किदवईनगर, केंट, घाटमपुर, बिल्हौर और बिठूर में सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है । 

मतदान के दौरान शांति और सुरक्षा बनाये रखने के लिये व्यापक इंतजाम किये गये है । जिला प्रशासन के अनुसार चार सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, चार पुलिस अधीक्षक, 10 रिटर्निंग आॅफिसर, 10 पुलिस सर्किल आॅफिसर, 33 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 1045 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं । 
मतदान स्थलों पर 160 वीडियो कैमरे और 150 डिजिटल कैमरे लगाये गये हैं । इसके अलावा 78 कंपनियां केन््रदीय अर्द्धसैनिक बलों की और 21 कंपनियां पीएसी की भी तैनात हैं । सुरक्षा एवं शांति बनाये रखने के लिये 53 क्लस्टर मोबाइल टीमें तैनात हैं तथा पूरे जिले की सीमाओं को सील के लिए 24 अवरोधक लगाये गये हैं । शहर के पुलिस थानों पर चार त्वरित प्रतिक्रिया दल तैयार हैं ।

 

No comments: