Wednesday, January 18, 2012

राष्ट्रीय राजधानी से दूध के लिये गये नमूनों में से 70 फीसदी के मिलावटी होने की खबर

राष्ट्रीय राजधानी से दूध के लिये गये नमूनों में से 70 फीसदी 

के मिलावटी होने की खबर 

राष्ट्रीय राजधानी से दूध के लिये गये नमूनों में से 70 फीसदी के मिलावटी होने की खबर पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र और दिल्ली की सरकारों से उनका जवाब पूछा है।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ए. के. सिकरी और राजीव सहाय इंडलॉ की पीठ ने दस जनवरी को एक राष्ट्रीय अखबार में छपी खबर का स्वत: संज्ञान लेते हुए दोनों सरकारों से जवाब मांगा है ।
पीठ ने दिल्ली सरकार के खाद्य अपमिश्रण निवारण विभाग और भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण एफएसएसएआई: को नोटिस जारी किया है और उनसे 25 जनवरी तक जवाब पूछा है ।

एफएसएसएआई के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में जांच के लिये लिये गये दूध के 70 फीसदी नमूने मिलावटी पाये गये । उनमें ग्लूकोज और दूध का पाउडर मिला हुआ था।
खबर में दावा किया गया है कि सरकारी एजेंसी द्वारा जांच किये गये लगभग 69 फीसदी नमूनों में डिटर्जेंट, वसा, यूरिया और पानी मिला हुआ था ।
खबर के मुताबिक एफएसएसएआई ने शहरी इलाके से जो नमूने लिये उनमें पैकेटबंद और खुले दूध दोनों शामिल थे ।

 

No comments: