Tuesday, November 15, 2011

Fwd: [Social Equality] उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के वर्षभर पूर्व...



---------- Forwarded message ----------
From: Jay Barua <notification+kr4marbae4mn@facebookmail.com>
Date: 2011/11/15
Subject: [Social Equality] उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के वर्षभर पूर्व...
To: Social Equality <wearedalits@groups.facebook.com>


उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के वर्षभर...
Jay Barua 11:39pm Nov 15
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के वर्षभर पूर्व राहुल गाँधी अपने अभियानो से यूपी की राजनीती में छाने के भरसक प्रयास में जुटे | और शुरुआती अभियान में कह दिया "यूपी की जनता को भिखारी " | साथ ही लगाये आरोप की मायावती सरकार केंद्रीय फ़ंड का दुरुपयोग करती है | साथ ही युवाओं से आह्वान कर दिया की माया सरकार को उखाड़ फेंके | क्या दलितों की देवी कहलाने का दूरगामी सपना देखने वाली इतनी कमजोर है की उसके दलित वोट बैक में सेंध लगायी जा सकती है ?? और उसकी महिमा का भी अंत किया जा सकता है ?? अपने विरोधी बयानों से राहुल गाँधी यही सपना बुनते नज़र आ रहे है | उन्होंने मंच से कहा, ' कब तक पंजाब जाकर मजदूरी करोगे ...कब तक महाराष्ट्र जाकर भीख मांगोगे। ' उनकी ये बयान बाजी कितनी परिपक्व है , जहाँ देखो लोग अपने भाषणों में युवाओ को आह्वान करते नज़र आते है |
क्या राहुल गाँधी ये जानते है , की देश के जितने भी इंजिनियर , कलेक्टर , डॉक्टर , यहाँ तक रेलवे के बड़े या छोटे पद में भी यही के लोगो का बोल बाला है | तो इन्हेंभिखारी कहना कहा तक तर्क सिंगत होगा, अपने लक्ष्य को पाने के लिए कम से कम यूपी के लोगो का अपमान तो ना करे | इस बात को लेकर फूलपुर में रैली के लिए पहुंचे राहुल गांधी के हेलीकॉप्‍टर के पास कुछ युवक पहुंच गए। वे काला झंडा लिए थे।
बताया जाता है की वे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता थे। तो इनमें से एक युवक को वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेताओं ने लात-घूंसे से पीट दिया। पीटने वालों में कांग्रेस के प्रमोद तिवारी और जतिन प्रसाद भी शामिल हैं | हालांकि सांसद राज बब्‍बर जो की कांग्रेसी ही है, ने पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं की इस कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए ये जरुरी था | अन्‍ना समर्थक भी इसमें पीछे नहीं है उन्होंने भी कांग्रेस विरोधी नारे लगाए। राहुल की रैली वाले जगह पर अन्‍ना समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हल्‍की झड़प भी हुई। इतना सब होने के बाद भी माया सरकार चुप है और राहुल बोले जा रहे है उन्होंने अपने भाषण में भट्टा पारसौल में किसानों को गोली मारी गई और महिलाओं पर अत्याचार हुआ ये बाते भी कही | पर माया सरकार की चुपी पर सवाल उठते है की कही अन्ना के कांग्रेस विरोधी उनके अपने तो नहीं है ??

View Post on Facebook · Edit Email Settings · Reply to this email to add a comment.



--
Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited-banga.blogspot.com/

No comments: